नयी दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी में आज दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और बांग्लादेश की टीम आमने-सामने होगी. आज के मैच में पांच बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं. सभी रिकॉर्ड भारतीय खिलाडियों के झोली में जाएगी. आइये एक-एक कर रिकॉर्ड के बारे में जानें.
1. विराट कोहली वनडे में बन सकते हैं आठ हजारी
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आज अगर बॉग्लादेश के खिलाफ 82 रन या उससे अधिक की पारी खेलते हैं तो अपने वनडे कैरियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे. कोहली के पास आज आठ हजारी क्लब में शामिल होने का मौका है.
कोहली अगर 82 रन बना लेते हैं तो वनडे में उनका रन आठ हजार हो जाएगा. इसके साथ ही वो दुनिया के सबसे तेज आठ हजारी भी बन जाएंगे. कोहली अब तक 182 वनडे में 174 इनिंग खेली है और उसमें उन्होंने 7912 रन बना लिये हैं. अगर 82 रन और बन जाते हैं तो 175 इनिंग में उनके 8 हजार रन पूरे हो जाएंगे.
सबसे तेज आठ हजार रन बनाने के मामले में इस समय चोटी पर न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाजी एबी डिविलियर्स हैं. उन्होंने 190 मैच की 182 इनिंग में 8 हजार रन पूरे किये हैं. उनके बाद गांगुली का नंबर आता है. सौरव गांगुली ने आठ हजार रन 200 पारियों में पूरा किया था.
2. युवी 300वां वनडे खेल एलिट क्लब में होंगे शामिल
टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह आज अपना 300वां वनडे मैच खेलने उतरेंगे. बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में युवी जैसे ही मैदान पर उतरेंगे, उनका 300वां वनडे मैच पूरा हो जाएगा. इसके साथ ही वो 300वां वनडे खेलने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे. युवी के अलावा भारत की ओर से 300 या उससे अधिक वनडे मैच खेलने वाले खिलाडियों में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. सचिन 463 वनडे मैच खेले हैं. उनके अलावा सौरव गांगुली (308), राहुल द्रविड (340) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (344) मैच खेले हैं.
3. सेंचुरी लगाते ही शिखर धवन बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड
मॉजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक स्कोर बनाने के मामले में टॉप पर चल रहे शिखर धवन आज अगर शतक बना लेते हैं तो फिर वो विश्व रिकॉर्ड बना लेंगे. धवन के नाम चैंपियंस ट्रॉफी में तीन शतक है. अगर आज एक और शतक पूरा कर लेते हैं तो वो चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक शतक जमाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. धवन के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, भारत के सौरव गांगुली और दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने तीन शतक जमाया है.
4. अश्विन के पास 150 विकेट पूरा करने का मौका
टीम इंडिया के टॉप स्पिनर आर अश्विन के पास भी आज एक रिकॉर्ड बनाने का मौका है. अश्विन अब तक 106 वनडे मैच की 60 पारियों में 146 विकेट ले चुके हैं. आज अगर बांग्लादेश के खिलाफ चार विकेट और ले लेते हैं तो उनके नाम वनडे में 150 विकेट हो जाएंगे. अगर अश्विन आज ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो फिर वो सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले दुनिया के 27वें और भारत के पांचवें गेंदबाज बन जाएंगे.
5. धवन तोड़ सकते हैं सौरव गांगुली का रिकॉर्ड
शिखर धवन के पास आज एक रिकॉर्ड बनाने का अच्छा मौका है. धवन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड पीछे छोड़ सकते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में सौरव गांगुली ने 13 मैचों में 665 रन बनाये हैं. जबकि 8 मैचों में शिखर धवन ने 634 रन बना लिये हैं. अगर आज वो 32 रन और बना लेते हैं तो फिर वो सौरव गांगुली को पीछे छोड़ देंगे. धवन मौजूदा टूर्नामेंट में 3 मैच में 271 रन बनाकर टॉप पर हैं.
और इसे भी पढ़ें…