नयी दिल्ली : रेलवे यात्रा करने वालों के लिए एक बड़ी अच्छी खबर है. टिकट बुकिंग करने पर आपको भारी छूट मिल सकती है. लेकिन उसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन की जरूरत होगी. दरअसल आइआरसीटीसी ने रेल यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए एक नयी योजना की शुरुआत की है.
इसके लिए यात्रियों को एम वीजा पेमेंट के जरिये टिकट बुक कराना पड़ेगा. इसके लिए यूजर्स को क्यूआर कोड स्कैन कर स्मार्टफोन से पेमेंट करना होगा. यूजर्स एमवीजा को अपने डेविड,क्रेडिट कार्ड या फिर प्रीपेड अकाउंट से लिंक करना पड़ेगा. आइआरसीटीसी ने घोषणा की है कि 4 सितंबर तक उसकी वेबसाइट पर एमवीजा स्कैन और PAY से टिकट बुक कराने पर 50 रुपये का कैशबैक यात्रियों को दिया जाएगा.
प्रतिदिन रेलवे को पांच लाख का नुकसान
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.