Advertisement
किसान कर रहे आत्महत्या और जश्न मना रहा केंद्र
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि देश के किसान आत्महत्या कर रहे हैं. उन पर पुलिसिया अत्याचार हो रहा है और केंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने पर जश्न मना रही है. मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसानों के साथ जो कुछ हुआ उसके पाप से वहां […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि देश के किसान आत्महत्या कर रहे हैं. उन पर पुलिसिया अत्याचार हो रहा है और केंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने पर जश्न मना रही है.
मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसानों के साथ जो कुछ हुआ उसके पाप से वहां की भाजपा सरकार अपने आप को कभी मुक्त नहीं कर सकती है. किसानों की हाय भाजपा नेताओं को जरूर लगेगी. जिस तरह से किसानों पर अत्याचार हुए हैं और वहां के मुख्यमंत्री उपवास करने का ड्रामा कर रहे हैं, ये ड्रामा देश की जनता देख रही है और इसका बदला आने वाले दिनों में जरूर लेगी. उन्होंने कहा कि बिहार भाजपा के नेताओं पर भरोसा नहीं रहा तो केंद्रीय नेतृत्व पैरासूट से नेताओं को बिहार में ला रहे हैं. वो भी ऐसे नेता जो अपने कामों के लिए नहीं जाने जाते हैं वो अपने कुकृत्यों के लिए जाने जाते हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगर दरभंगा गये तो 229.12 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन किया, लेकिन भाजपा के नेता यहां आ रहे हैं तो क्या ला रहे ये? उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दरभंगा आ रहे हैं तो वो बताएं कि बिहार की जनता के लिए उनके पास क्या है? उनके पास लव जेहाद, दंगा-फसाद, हंगामा, हिंदू- मुसलिम विवाद जैसे ही अनुभव हैं. वह विकास की परिभाषा भी नहीं जानते हैं. संजय सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को बिहार आना ही है तो एक छात्र बनकर आएं.
यहां बहुत ज्ञानी हैं, जो उनको ज्ञान दे सकते हैं. बिहार महात्मा बुद्ध, चाणक्य और महावीर की धरती रही हैं वो चाहे तो यहां से बहुत कुछ सिख सकते हैं. पहले तो योगी आदित्यनाथ को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विकास करने की सिख लेनी चाहिए. किस तरह से नीतीश कुमार बिहार में विकास किया है, वो सिखें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement