10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने खायी 33.61 लाख रुपये की टॉफी, जानें, 17वें राज्‍य स्‍थापना दिवस में कितना आया खर्च

रांची : पिछले साल राज्य के 17 वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान आयोजित प्रभात फेरी में शामिल बच्चों ने 33.61 लाख रुपये की टॉफी खायी. 4.39 लाख रुपये का नाश्ता किया और 4.62 करोड़ रुपये की टी-शर्ट पहनी. समारोह के दौरान लोगों के लिए संगीत की व्यवस्था की गयी थी, इस पर 55.20 लाख […]

रांची : पिछले साल राज्य के 17 वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान आयोजित प्रभात फेरी में शामिल बच्चों ने 33.61 लाख रुपये की टॉफी खायी. 4.39 लाख रुपये का नाश्ता किया और 4.62 करोड़ रुपये की टी-शर्ट पहनी. समारोह के दौरान लोगों के लिए संगीत की व्यवस्था की गयी थी, इस पर 55.20 लाख रुपये खर्च हुए.
हाइ टी की व्यवस्था थी : सरकार की ओर से तैयार किये गये खर्च के ब्योरे के अनुसार, प्रभात फेरी में शामिल बच्चों के लिए लुधियाना की कंपनी से टी-शर्ट खरीदी गयी थी. कंपनी को 4.63 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था. लल्ला इंटरप्राइजेज नामक कंपनी से प्रभात फेरी में शामिल बच्चों के लिए टॉफी खरीदी गयी थी. इस कंपनी को 33.61 लाख रुपये का भुगतान किया गया. प्रभात फेरी में बच्चों को दिये गये नाश्ते की सप्लाई हॉटलिप्स ने की थी. इसके लिए उसे 4.39 लाख रुपये का भुगतान किया गया. इसके अलावा इस व्यवस्था में लगे लोगों के लिए 2.67 लाख के खर्च पर नाश्ते की व्यवस्था की गयी थी. स्थापना दिवस समारोह में शामिल खास लोगों के लिए हाइ टी की व्यवस्था कावेरी ने की थी. इसके लिए उसे 3.82 लाख का भुगतान किया गया है.

सुनिधि चौहान को बुलाया गया था : सरकार ने मुख्य समारोह के बाद शाम को संगीत के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसके लिए आर्चीज इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के माध्यम से सुनिधि चौहान व साथी कलाकारों को बुलाया गया था. इसके लिए इस कंपनी को 44.77 लाख रुपये का भुगतान किया गया. सुनिधि चौहान व साथी कलाकारों को लाने और ले जाने के लिए चार ट्रेवल कंपनियों से गाड़ियां किराये पर ली गयी थी. किराये की गाड़ियों के लिए सूर्या ट्रेवल्स, इकोनॉमी ट्रेवल्स, भदोरिया मोटर्स और बीके ट्रेवल्स को कुल 54 हजार 122 रुपये का भुगतान किया गया. सुनिधि चौहान व साथी कलाकारों के हवाई टिकट पर 7.42 लाख रुपये खर्च किये गये. टिकट की व्यवस्था स्टार वेकेशंस के माध्यम से की गयी थी. कलाकारों के होटल में ठहरने और खाने पर 2.97 लाख रुपये खर्च हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें