9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या कर शव कुएं में फेंका

अपराध . रेलवे कर्मी के एकलौते पुत्र की हत्या का मामला हाजीपुर : मंगलवार की शाम दरवाजे से अचानक गायब हुआ मैकूलम उर्फ मैकू का शव बुधवार को घर के पीछे केला के खेत में स्थित कुएं से बरामद हुआ. मृतक मैकू (3) गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी जितेंद्र कुमार का पुत्र था. […]

अपराध . रेलवे कर्मी के एकलौते पुत्र की हत्या का मामला

हाजीपुर : मंगलवार की शाम दरवाजे से अचानक गायब हुआ मैकूलम उर्फ मैकू का शव बुधवार को घर के पीछे केला के खेत में स्थित कुएं से बरामद हुआ. मृतक मैकू (3) गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी जितेंद्र कुमार का पुत्र था. जितेंद्र रेलवे का कर्मचारी, मैकू उनका इकलौता पुत्र है . और नरकटियागंज में पदस्थापित है. मंगलवार की देर रात तक परिजन मैकू की खोजबीन किये, लेकिन उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिलने पर स्थानीय थाने में अगवा कर लिए जाने की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराया था. बुधवार को मैकू का शव मिलते ही घर में कोहराम मच गया. शव मिलने की सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार जितेंद्र कुमार की पत्नी और मां सुल्तानपुर गांव में रहती है. जितेंद्र नरकटियागंज से सप्ताह में एक दिन घर पर आया करता था. मंगलवार की शाम मैकू को लेकर उसकी दादी दरवाजे पर बैठी हुई थी. कुछ देर के लिए दादी किसी काम से घर के अंदर गयी थी और जब लौटकर दरवाजे पर आयी तो मैकू गायब था. इसके बाद उसकी खोजबीन की जाने लगी. पड़ोसी और गांव के लोग भी मैकू की खोजबीन में करने लगे. इधर मैकू के गायब होने की जानकारी उसके पिता को दी गयी. बुधवार की सुबह जितेंद्र भी गांव पहुंच गया. इधर लोग मैकू की खोजबीन में लगे हुए थे, इसी दौरान चचेरा दादा गजेंद्र सिंह घर के पीछे केलवानी में स्थित कुएं के पास गये. शव को देख कर उन्होंने शोर मचाया. इसके बाद आसपास के लोग वहां जुट गये. बाद में पुलिस भी वहां पहुंच गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों ने इस संबंध में किसी पर शक अथवा आरोप नहीं लगाया है. जिसके कारण फिलहाल प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.
क्या कहते है थानाध्यक्ष
तीन साल के एक बच्चे के गायब होने की सूचना मंगलवार की शाम को मिली थी. पुलिस बच्चे की बरामदगी के लिए आसपास के लोगों और संबंधित स्त्रोतों से पूछताछ कर रही थी. इसी बीच बुधवार को घर के पास कुआं में शव मिलने की जानकारी दी गयी. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मौत कुआं में गिरने से हुयी अथवा किसी ने बच्चे को अगवा कर हत्या करने के उद्देश्य से उसे कुआं में घकेल दिया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
अवनीश कुमार, थानाध्यक्ष, गंगा ब्रिज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें