बागबाड़ी में दुकान आवंटन का मामला
Advertisement
165 दुकानदारों ने समर्पित किया साक्ष्य
बागबाड़ी में दुकान आवंटन का मामला आज तक ही अपना पक्ष रख सकते हैं दुकानदार भागलपुर : बागबाड़ी में दुकानों के आवंटन में हुए अनियमितता के मामले में अनुमंडल प्रशासन के समक्ष 165 दुकानदारों ने अपना पक्ष रखते हुए साक्ष्य समर्पित किया. गुरुवार तक दुकानदार अपना पक्ष रख सकते हैं. बुधवार को सुबह 11 बजे […]
आज तक ही अपना पक्ष रख सकते हैं दुकानदार
भागलपुर : बागबाड़ी में दुकानों के आवंटन में हुए अनियमितता के मामले में अनुमंडल प्रशासन के समक्ष 165 दुकानदारों ने अपना पक्ष रखते हुए साक्ष्य समर्पित किया. गुरुवार तक दुकानदार अपना पक्ष रख सकते हैं. बुधवार को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बागबाड़ी के दुकानदारों ने आवेदन जमा कराया. सदर अनुमंडल के कर्मचारी चंदन कुमार व हिमांशु को लोगों ने आवेदन सौंपे. व्यस्तता के कारण एसडीओ रोशन कुशवाहा बागबाड़ी नहीं पहुंच पाए.
छह जून को ही अनुमंडल कार्यालय के द्वारा नोटिस दिया गया था. इसमें बागबाड़ी में दुकान आवंटन में पैसे लेने के बाद एकरारनामा व आवंटन का कागज नहीं देने की शिकायत को लेकर दुकानदारों को साक्ष्य देने के लिए कहा गया था. बता दें कि उपविकास आयुक्त अमित कुमार की जांच के दौरान बागबाड़ी में दुकान आवंटन में गड़बड़ी का मामला उजागर हुआ था. कई लोगों ने दावा किया था कि दुकान आवंटन का वादा कर उनसे पैसे जमा करवाए गए मगर एकरारनामा व दुकान आवंटन संबंधी कागज नहीं दिए गए.
एग्रीमेंट लेटर चाहते हैं दुकानदार : अध्यक्ष
बागबाड़ी व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष राजेश सिंह व सचिव बलाराम चौधरी की अगुवाई में दुकानदारों की बैठक हुयी. उन्होंने बताया कि प्रशासन के द्वारा कच्चा आवंटन पत्र व रसीद दी गयी थी. एकरारनामा का कागज नहीं मिला था. आवेदन के साथ यह साक्ष्य दुकानदारों के द्वारा जमा करवाया जा रहा है. वोटर आइ कार्ड की छाया प्रति भी दे रहे हैं. दुकानदार चाहते हैं कि उन्हें एग्रीमेंट लेटर मिले.
भेजी जाएगी फाइल पटना से लिया जाएगा निर्णय : एसडीओ
एसडीओ रोशन कुशवाहा ने कहा कि बागबाड़ी के दुकानदारों के पक्ष सुने गए. उन्होंने आवेदन के साथ साक्ष्य दिए हैं. गुरुवार को भी आवेदन लिए जाएंगे. इसके बाद सारे आवेदन कंपाइल कर फाइल पटना भेजी जाएगी. इस संबंध में कोई भी निर्णय पटना से ही लिया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement