13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढाई लाख की अफीम जब्त

सूचना मिलने के बाद एसपी ने दिया वाहन जांच का निर्देश हजारीबाग : सदर कोर्रा टीओपी पुलिस ने ढाई किलो अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम दिलीप मेहता (पिता-झखर महतो) है. वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बडासी गांव का रहनेवाला है. एसपी अनूप बिरथरे को गुप्त सूचना […]

सूचना मिलने के बाद एसपी ने दिया वाहन जांच का निर्देश
हजारीबाग : सदर कोर्रा टीओपी पुलिस ने ढाई किलो अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम दिलीप मेहता (पिता-झखर महतो) है. वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बडासी गांव का रहनेवाला है. एसपी अनूप बिरथरे को गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की.
आरोपी के पास से 2.576 किग्रा अफीम बरामद हुआ है.कैसे पकड़ा गया आरोपी: एसपी अनूप बिरथरे को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक एक बाइक (जेएच-13बी-8773) से डिक्की में अफीम लेकर कनहरी रोड से हजारीबाग शहर जा रहा है. सूचना मिलते ही एसपी ने कोर्रा टीओपी प्रभारी रामाशंकर मिश्रा को बाइक जांच करने का आदेश दिया. निर्देश मिलते ही पुलिस की टीम सतर्क हो गयी. टीओपी प्रभारी व एएसआइ मनोज कुमार आर्य ने कनहरी रोड पर अहले सुबह बाइक से एक युवक को आते देखा. पुलिस ने उसे रोका, जिसके बाद डिक्की की जांच की गयी. जांच में अफीम की थैली मिली. पुलिस के अनुसार अफीम की बाजार में कीमत करीब ढाई लाख रुपये है.
पकडे गये आरोपी ने पुलिस के समक्ष बताया कि ईटखोरी मोड़ पर चतरा जिला के एक तस्कर ने उसे अफीम दिया था. अफीम को हजारीबाग शहर में एक खरीदार को देना था. आरोपी पर सदर थाना कांड संख्या 455-17 मे 18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी दिलीप मेहता को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें