Advertisement
सही तकनीक से खेती करें किसान
लोहरदगा : हिंडाल्को जनसेवा ट्रस्ट बगड़ू खनन क्षेत्र नीचे बगड़ू, हिसरी, नवाटोली, भुषाड़, उपर बगड़ू आदि गांवों के 70 किसानों को मकई, धान तथा अन्य बीज उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ किसानों को सही तरीके से खेती करने की जानकारी दी गयी़ वरीय महाप्रबंधक केके न्याल, इंडो-गल्फ फर्टिलाइजर, बिहार एवं झारखंड रिजन की […]
लोहरदगा : हिंडाल्को जनसेवा ट्रस्ट बगड़ू खनन क्षेत्र नीचे बगड़ू, हिसरी, नवाटोली, भुषाड़, उपर बगड़ू आदि गांवों के 70 किसानों को मकई, धान तथा अन्य बीज उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ किसानों को सही तरीके से खेती करने की जानकारी दी गयी़ वरीय महाप्रबंधक केके न्याल, इंडो-गल्फ फर्टिलाइजर, बिहार एवं झारखंड रिजन की टीम ने बगड़ू के वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण दिया.
कार्यक्रम का उदघाटन सहायक महाप्रबंधक खान बगड़ू अजय कुमार पांडेय, केके न्याल, वरीय महाप्रबंधक सत्यप्रकाश, एरिया मैनेजर झारखंड एवं बिहार द्वारा किया गया. मौके पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम हुआ. इसमें किसानों ने मकई तथा धान के साथ सब्जी उत्पादन में आने वाली समस्या, कीट से बचाव, खाद आदि के संबंध में प्रश्न किये़
इसका जवाब इंडो-गल्फ के कृषि वैज्ञानिक सत्यप्रकाश, अमित कुमार, चरणजीत सिंह, गुलाम सरवर आदि ने दिया. मौके पर एलपी यादव ने खेती के संबंध में जानकारी दी तथा केके न्याल ने किसानों के बीच खेती बढ़ाने के लिए नि:शुल्क जैविक खाद का वितरण किया. धन्यवाद ज्ञापन आरडी गुप्ता ने किया. कार्यक्रम में मनान, राजेश घोष, अजय ठाकुर, जीसी चित्तौड़ा के अलावा हिंडाल्को खान क्षेत्र के मजदूर एवं कर्मचारी उपिस्थत थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement