19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेगा ब्लॉक : तीन दिन रद्द रहेगी गया-किऊल सवारी

आज भी रद्द रहेंगी तीन पैसेंजर ट्रेनें पटना : दानापुर मंडल के किऊल-गया रेलखंड पर वारसिलीगंज-नवादा और वारसिलीगंज-काशीचक स्टेशनों के बीच आरसीसी सेगमेंटल बॉक्स का निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा. इसको लेकर 14, 18 और 25 जून को मेगा ब्लॉक किया गया है. इस निर्धारित तिथि को तीन पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी और दो-दो ट्रेनों […]

आज भी रद्द रहेंगी तीन पैसेंजर ट्रेनें
पटना : दानापुर मंडल के किऊल-गया रेलखंड पर वारसिलीगंज-नवादा और वारसिलीगंज-काशीचक स्टेशनों के बीच आरसीसी सेगमेंटल बॉक्स का निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा. इसको लेकर 14, 18 और 25 जून को मेगा ब्लॉक किया गया है. इस निर्धारित तिथि को तीन पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी और दो-दो ट्रेनों को रिशेड्यूल किया जायेगा.
पटना-आनंद विहार के बीच दो दिन सुविधा स्पेशल ट्रेन : पटना. पटना-दिल्ली-पटना आने-जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गयी है. इसको लेकर पूर्व मध्य रेल ने पटना-आनंद विहार-पटना के बीच दो-दो दिन सुविधा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 82402 आनंद विहार-पटना सुविधा एक्सप्रेस स्पेशल आनंद विहार से 23 व 25 जून को शाम 3:50 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 82401 पटना-आनंद विहार सुविधा एक्सप्रेस स्पेशल 24 व 26 जून को पटना जंकशन से सुबह 10:30 बजे खुलेगी.
दरभंगा-अंबाला-के बीच चलेगी जनसाधारण : पटना . पूर्व मध्य रेल ने दरभंगा और अंबाला कैंट के बीच एक जोड़ी जनसाधारण स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 05541 दरभंगा-अंबाला कैंट जनसाधारण स्पेशल दरभंगा स्टेशन से 15, 19, 22, 26 व 29 जून को रात्रि 11:45 बजे खुलेगी. ट्रेन संख्या 05542 अंबाला कैंट-दरभंगा जनसाधारण स्पेशल अंबाला कैंट से 17, 21, 24, 28 जून और एक जुलाई सुबह 5:00 बजे खुलेगी. ट्रेन अप व डाउन में जनकपुर रोड, सीतामढ़ी में रुकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें