18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची-भागलपुर एक्सप्रेस रद्द, आज और कल से कई अौर ट्रेनें होंगी रद्द

चंद्रपुरा-धनबाद रूट बंद होने की वजह से रेलवे ने मंगलवार को रांची-भागलपुर एक्सप्रेस (18603) को रद्द कर दिया. वहीं, रांची -जयनगर एक्सप्रेस (18605) भी रद्द कर दी गयी. पहले दिन इस ट्रेन के चलने की सूचना थी, लेकिन बाद में इसके रद्द होने की सूचना आयी. दोनों ट्रेनों के अचानक रद्द होने से यात्री परेशान […]

चंद्रपुरा-धनबाद रूट बंद होने की वजह से रेलवे ने मंगलवार को रांची-भागलपुर एक्सप्रेस (18603) को रद्द कर दिया. वहीं, रांची -जयनगर एक्सप्रेस (18605) भी रद्द कर दी गयी. पहले दिन इस ट्रेन के चलने की सूचना थी, लेकिन बाद में इसके रद्द होने की सूचना आयी. दोनों ट्रेनों के अचानक रद्द होने से यात्री परेशान हो गये.
रांची: चंद्रपुरा-धनबाद रूट के बंद होने के बाद ट्रेनों को रद्द करने का रेलवे का फैसला यात्रियों पर भारी पड़ रहा है. इस फैसले के बाद यात्रियों को भागलपुर व जयनगर जाने के लिए किसी भी सीधी ट्रेन की सेवा उपलब्ध नहीं है. रेलवे द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किये जाने के कारण कुछ यात्री दूसरी ट्रेनों से अपने गंतव्य की अोर गये. वहीं, काफी संख्या में यात्रियों ने अपना टिकट रद्द करा लिया.

रद्द हुई ट्रेनों के यात्रियों के टिकट रिफंड करने के लिए हटिया और रांची स्टेशन पर एक-एक काउंटर अलग से खोले गये हैं. यात्री रांची में सात नंबर और हटिया में तीन नंबर काउंटर पर टिकट रिफंड करा सकते हैं. इसके अलावा अन्य काउंटरों पर भी टिकट रिफंड करने की व्यवस्था है. रेलवे की अोर से इसके लिए सूचना लगा दी गयी है. वहीं, समय-समय पर इसकी उदघोषणा भी की जा रही है. इसके अलावा पूछताछ कार्यालय से भी इसकी घोषणा की जा रही है.

मिथिला मंच का प्रतिनिधिमंडल डीआरएम से मिला : झारखंड मिथिला मंच रांची का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को डीआरएम संतोष कुमार अग्रवाल से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मौर्य एक्सप्रेस की तरह इसे परिवर्तित मार्ग से चलाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के रद्द हो जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. डीआरएम ने कहा कि वे उनकी भावनाअों से रेलवे के वरीय अधिकारियों को अवगत करायेंगे. वहां से जो आदेश मिलेगा उसका अनुपालन किया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष विनय कुमार खां, सियाराम झा सरस, अमरनाथ झा, भाजपा महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्र, संतोश झा,अशोक सिंह, प्रदीप चौधरी, बी के झा सहित मंच के अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे. उधर, मंच के सदस्यों ने इस संबंध में निर्णय लिया है कि वे अपनी परेशानियों के संदर्भ में संबंधित सांसदों से भी मिल कर रेलमंत्री से इस मामले पर हस्तक्षेप करने की मांग करेंगे. मंच अपने स्तर से भी रेल मंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत करायेगा.
इन ट्रेनों का मार्ग बदला गया है
ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम कहां से कहां तक डाइवर्टेड रूट्
12019/20 शताब्दी एक्सप्रेस हावड़ा-रांची-हावड़ा धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा 15 जून से
15028/27 मौर्या एक्सप्रेस धनबाद-गोमो-चुद्रपुरा गोरखपुर से 14 और रांची से 15 जून से
13351/52 धनबाद अल्लपुंजा धनबाद से अल्लपुंजा धनबाद-गोमा-चंद्रपुरा 15 जून से
18621/22 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस पटना-हटिया चितरंजन-आसनसोल-जयचंडीपहाड़-भोजुडीह, तलघरी-बोकारो 15 जून से
18620/19 दुमका-रांची इंटरसिटी दुमका से रांची चितरंजन-आसनसोल-जयचंडीपहाड़-भोजुडीह-तलघरिया-बोकारो 14 जून से
13303/04 धनबाद-रांची इंटरसिटी धनबाद से रांची चितरंजन-आसनसोल-जयचंडीपहाड़-भोजुडीह-बोकारो 15 जून से
ये ट्रेनें 14-15 जून से बंद रहेंगी
ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम कहां से कहां तक रद्द होगी
13403/04 वनांचल एक्सप्रेस रांची से भागलपुर भागलपुर से 14 जून व रांची से 15 जून
18627/28 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस रांची से हावड़ा वाया धनबाद 18 जून से
12831/32 गरीब रथ धनबाद से भुवनेश्वर धनबाद से 17 जून व भुवनेश्वर से 16 जून से
15661/62 रांची-कामख्या एक्सप्रेस रांची से कामख्या रांची से 14 जून से
17007/08 दरभंगा-सिकंदराबाद दरभंगा से सिकंदराबाद रांची से 16 जून से
18629/30 रांची-न्यू जलपाइगुड़ी रांची से न्यू जलपाइगुड़ी रांची से 15 जून से
17005/06 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस हैदराबाद से रकसौल हैदराबाद से 15 जून से व रांची से 18 जून से
13425/26 मालदा-सूरत एक्सप्रेस मालदा से सूरत मालदा से 17 जून से व सूरत से 19 जून से
पैसेंजर ट्रेन जो 14- 15 जून से बंद रहेगी
53335/36 हटिया-धनबाद रांची से 14 जून से और धनबाद से 15 जून से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें