बौंसी : प्रखंड क्षेत्र के दो गांवों में मंगलवार को वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी. मंगलवार की दोपहर बाद हुए वज्रपात से बंधुआ कुराबा थाना क्षेत्र के खनगाड़ा गांव निवासी एक किसान के बेटे की मौत हो गयी. मृतक कांति यादव का छोटा बेटा कैलाश यादव उर्फ कैलू यादव 35 वर्ष का था. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक अपने गोहाल में मवेशी को चारा दे रहा था. इसी बीच तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ और वह इसकी चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. वह दिल्ली में मजदूरी का काम करता था.
Advertisement
वज्रपात से दो की मौत
बौंसी : प्रखंड क्षेत्र के दो गांवों में मंगलवार को वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी. मंगलवार की दोपहर बाद हुए वज्रपात से बंधुआ कुराबा थाना क्षेत्र के खनगाड़ा गांव निवासी एक किसान के बेटे की मौत हो गयी. मृतक कांति यादव का छोटा बेटा कैलाश यादव उर्फ कैलू यादव 35 वर्ष का […]
दूसरी ओर महुगुड़ी गांव में वज्रपात की चपेट में आकर शंकर यादव के 12 वर्षीय पुत्र रुपेश कुमार की मौत हो गयी. मृतक रुपेश तेज हवा चलता देख आम चुनने पेड़ के नीचे गया था.
वज्रपात से दो…
इसी बीच वज्रपात हो गया और वह इसकी चपेट में आ गया. उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. उसकी मौत से गांव में मातम पसर हुआ है. उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बौंसी प्रखंड के दो गांवों में वज्रपात की घटना से लोगों में दहशत है. सीओ संजीव कुमार व पुलिस की टीम ने गांव पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. घटना के बाद गांव पहुंच कर पैक्स अध्यक्ष संजय यादव, ग्रामीण संजीव मिश्रा ने प्रशासन को घटना की सूचना दी एवं पीड़ित परिवारों की मदद की.
मृतकों में खनगाड़ा गांव का कैलाश यादव व महुगुड़ी गांव का 12 वर्षीय रुपेश कुमार है शामिल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement