दिघलबैंक : भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वीं वाहिनी की बी कंपनी दिघलबैंक तथा स्थानीय पुलिस के संयुक्त छापेमारी में बीती रात सीमा पर लाखों रुपये का खाद्य सामग्री जब्त किया गया. बी कंपनी प्रभारी सहायक सेना नायक टीएच बसंता सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बॉर्डर पिलर संख्या 134/21 चेकपोस्ट के निकट दसगज्जा गांव के कुछ घरों में भारी मात्रा में खाद्य सामग्री तस्करी के लिए छुपाया गया था.
Advertisement
लाखों रुपये की खाद्य सामग्री जब्त कार्रवाई से सीमा सक्रिय तस्करों में खौफ व्याप्त
दिघलबैंक : भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वीं वाहिनी की बी कंपनी दिघलबैंक तथा स्थानीय पुलिस के संयुक्त छापेमारी में बीती रात सीमा पर लाखों रुपये का खाद्य सामग्री जब्त किया गया. बी कंपनी प्रभारी सहायक सेना नायक टीएच बसंता सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बॉर्डर पिलर संख्या 134/21 […]
इसी सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस से सहयोग लेकर रात्रि 9:30 बजे इन जगहों पर छापामारी की गयी. जहां से यूरिया खाद 20 बोरी, चीनी 18 बोरी, रिफाइन तेल 13 टिन, सरसों तेल 17 टिन, माचिस बॉक्स 10 पैकेट, चना 25 किलो, गुड डे बिस्कुट 3 कार्टून , पार्ले जी 4 कार्टून , खैनी 250 पैकेट, अगरबत्ती 70 पैकेट जब्त किया गया.
जिसका अनुमानित कीमत एक लाख पंद्रह हजार रुपया बताया जा रहा है. एसएसबी की इस कार्रवाई से सीमा सक्रिय तस्करों में खौफ व्याप्त है. इस कारवाई में एसएसबी जवान अनिरुद्ध विश्वास, जी मंगेश, डॉल गोविंद रॉय, संदीप कुमार, विवेक कुमार, यमला बाद बालाजी वही स्थानीय पुलिस की ओर से महेश्वर झा, सूबेदार सिंह यादव, समशेर बहादुर सिंह साथ रहे.
नया िनर्देश आने के बाद ही खर्च होंगी सात िनश्चय योजना की राशि
कोचाधामन : पंचायत सरकार भवन निर्माण व मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में डीपीआरओ सत्यनारायण मंडल ने प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारियों के साथ बैठक किया. बैठक में डीपीआरओ श्री मंडल ने सभी राजस्व कर्मचारियों को निर्देश देते हुये कहा कि पंचायत सरकार भवन के लिये जमीन चिन्हित कर वर्णित जमीन प्रस्ताव बनाकर दो दिन में कार्यालय को सौंपे.
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की राशि को तबतक खर्च नहीं करना जबतक सरकार की ओर से नया निर्देश नही आ जाता है. बैठक में सीओ ओम प्रकाश भगत, बीपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार साहनी, प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत सचिव व कर्मचारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement