19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाद में डेढ़ वर्षीय बालक डूबा, मौत दुखद. घर के काम में व्यस्त थे परिजन

चानन : स्थानीय थाना क्षेत्र के कुंदर पंचायत के चुरामनबीघा गांव निवासी रामप्रवेश साव के डेढ़ वर्षीय पुत्र चिक्कू कुमार की मौत खेलने के दौरान घर के आंगन में रखा पानी भरा नाद में डूब जाने से हो गयी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि घर के आंगन में गाय को चारा खिलाने […]

चानन : स्थानीय थाना क्षेत्र के कुंदर पंचायत के चुरामनबीघा गांव निवासी रामप्रवेश साव के डेढ़ वर्षीय पुत्र चिक्कू कुमार की मौत खेलने के दौरान घर के आंगन में रखा पानी भरा नाद में डूब जाने से हो गयी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि घर के आंगन में गाय को चारा खिलाने के लिए जमीन में एक नाद गाड़ा हुआ था़ मंगलवार की सुबह बालक चिक्कू घर के आंगन में खेल रहा था़ उस समय घर के महिला व पुरुष घर के बाहर काम में व्यस्त थे़

जब तक बच्चे पर घर वालों की नजर पड़ती तब काफी देर हो चुकी थी. आनन-फानन में बालक चिक्कू को लेकर लोग चिकित्सक के पास पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया़ घटना के बाद बच्चे की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया़ मृतक की मां बबली देवी बेहोश हो गयी. घर के अन्य सदस्य उसे पानी का छींटा मारकर होश में लाने का प्रयास कर रहे थे़ होश में आते ही वह मृत बालक को कलेजे से लगाकर रोये जा रही थी़ आसपास के लोगों के अनुसार रामप्रवेश को एक तीन वर्ष की बेटी और चिकू ही एक मात्र बेटा था़ रोते हुए रामप्रवेश कह रहे थे कि उनके घर का चिराग चला गया़ वहीं घर के अन्य सदस्यों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें