10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा जिलाध्यक्ष की धमकी-कोयला मंत्री का विरोध करनेवालों की पीटेंगे

कहा-अपने मंत्री को सुरक्षा देने में हम सक्षमलाठी, हॉकी स्टिक ले कर चलेंगे कार्यकर्ताधनबाद : भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि बुधवार को कोयला मंत्री पीयूष गोयल के धनबाद आगमन का विरोध करनेवालों से पार्टी कार्यकर्ता सख्ती से निबटेंगे. काला झंडा दिखाने का प्रयास करनेवाले विरोधी दलों के लोगों को पीटेंगे भी. […]

कहा-अपने मंत्री को सुरक्षा देने में हम सक्षम
लाठी, हॉकी स्टिक ले कर चलेंगे कार्यकर्ता

धनबाद : भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि बुधवार को कोयला मंत्री पीयूष गोयल के धनबाद आगमन का विरोध करनेवालों से पार्टी कार्यकर्ता सख्ती से निबटेंगे. काला झंडा दिखाने का प्रयास करनेवाले विरोधी दलों के लोगों को पीटेंगे भी. गौरतलब है कि कोयला मंत्री राजधानी रांची में सीसीएल की ओर से होटवार खेल गांव में संचालित झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशनल सोसायटी के एकेडमी का उद्घाटन करने आ रहे हैं. इसके बाद कोयला मंत्री धनबाद के लिए रवाना होंगे. यहां वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

जिलाध्यक्ष ने मंगलवार को कहा कि विकास पर्व को टालने की कोई वजह नहीं है. ट्रेनें बंद होने का दुख उनलोगों को भी है. लेकिन, यह जनहित में उठाया गया कदम है. विरोधी दल को धरना-प्रदर्शन करना है तो करें. मंत्री के कार्यक्रम को बाधित करने की कोशिश नहीं करें. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता विरोधियों से निबटने में सक्षम हैं. जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के भरोसे नहीं रहेंगे. एयरपोर्ट से ही भाजपा कार्यकर्ता मंत्री को एस्कोर्ट करके चलेंगे. हर बाइक में एक मोटा डंडा होगा जिसमें पार्टी का झंडा लगा होगा. साथ ही बाइक में पीछे बैठनेवाले कार्यकर्ता के पास भी डंडा या हॉकी स्टिक रहेगा. कहा प्रशासन अपना काम करे, हम अपना काम करेंगे. कार्यक्रम स्थल पर भी पार्टी कार्यकर्ता मुस्तैद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें