रांची : अपर बाजार में छापेमारी के दौरान जब्त किये गये खाद्य तेल में हानिकारक पदार्थ मिले हैं. जिससे शरीर को गंभीर नुकसान पहुंचता है. रांची के एसडीओ भोर सिंह यादव ने आज प्रभात खबर डॉट कॉम से हुई विशेष बातचीत में इस खबर का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी कार्रवाई सूचना के आधार पर होती है, कार्रवाई से पहले हम उसकी प्रमाणिकता जांच लेते हैं. कोई निर्दोष आदमी ना पकड़ा जाए इसका ध्यान रखते हैं.
भोर सिंह यादव के इंटरव्यू का पहला भाग –
प्रभात खबर में जो रिपोर्ट छपी है उसमें भी यही बात सामने आयी है. भोर सिंह यादव ने इस बातचीत में कई सवालों के जवाब दिये, उन्होंने बताया कि हम छापेमारी की सूचना दूसरे विभागों से इसलिए भी छुपा लेते हैं क्योंकि सूचना लीक होने का डर होता है. भोर सिंह यादव ने कहा कि चैंबर ऑफ कामर्स ने कुछ अफवाहें फैलायी हैं, मैं इतना ही कहूंगा कि हम सभी अपना- अपना काम कर रहे हैं .
भोर सिंह यादव ने कहा कि मैं रांची आकर एक्टिव नहीं हुआ मैं पहले भी कार्रवाई करता रहा हूं. मैं कहीं भी रहूं मुझे जो आदेश होता है मैं उसी के आधार पर काम करता हूं. जनप्रतिनिधियों द्वारा लिखे पत्र पर भोर सिंह यादव ने कहा कि न्यूज चैनल और अखबार के आधार पर उन्होंने चिट्ठी लिखी जो चिंता का विषय है. बातचीत में भोर सिंह यादव ने अपने तबादले के सवाल पर भी जवाब दिया उन्होंने कहा कि तबादला हमारी सेवा का अभिन्न अंग है. इसे दूसरी तरह नहीं लेना चाहिए.
भोर सिंह यादव ने अपने नाम के पीछे की कहानी भी बतायी उन्होंने कहा मेरा नाम भोर इसलिए पड़ा क्योंकि मेरा जन्म सुबह में हुआ. उन्होंने अपनी शिक्षा और अबतक के सफर पर विस्तार से जानकारी दी. भोर सिंह यादव ने हाल में सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन की मांग को लेकर हुए उग्र आंदोलन और तोड़फोड़ पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा आंदोलन की जानकारी पहले से नहीं थी.