9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारद स्टिंग: कोच्चि में सैमुअल से पूछताछ

कोलकाता. नारद स्टिंग मामले की जांच के सिलसिले में सीबीआइ ने न्यूज पोर्टल नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यू सैमुअल से केरल के कोच्चि में लंबी पूछताछ की. सैमुअल कोच्चि स्थित सीबीआइ दफ्तर में सुबह पहुंचे और उनसे पांच घंटे तक पूछताछ की गयी. सूत्रों का कहना है कि सीबीआइ की जांच टीम ने मैथ्यू से […]

कोलकाता. नारद स्टिंग मामले की जांच के सिलसिले में सीबीआइ ने न्यूज पोर्टल नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यू सैमुअल से केरल के कोच्चि में लंबी पूछताछ की. सैमुअल कोच्चि स्थित सीबीआइ दफ्तर में सुबह पहुंचे और उनसे पांच घंटे तक पूछताछ की गयी.
सूत्रों का कहना है कि सीबीआइ की जांच टीम ने मैथ्यू से पूछा कि वह स्टिंग के लिए कोलकाता कब आये थे? वह कोलकाता में कब से कब तक रहे? किन-किन लोगों का उन्होंने स्टिंग किया? स्टिंग का वीडियो जांच एजेंसी को अदालत से मिला है, इसके अलावा भी कोई वीडियो फुटेज उनके पास है क्या? स्टिंग ऑपरेशन उन्होंने 2014 में किया, लेकिन वीडियो फुटेज 2016 में जारी क्यों किया? इस बीच यह वीडियो फुटेज कहां और किसके पास रखा गया था? कोलकाता में आने के बाद वह किन-किन लोगों से मिले थे? स्टिंग कांड को शुरू करने के लिए उन्हें किसने कहा था? कोलकाता में नेताओं व मंत्रियों से उन्हें किसने मिलवाया था? मैथ्यू के जवाब को रिकॉर्ड किया गया. सीबीआइ ने मैथ्यू से कुछ दस्तावेज मांगे हैं.
पुलिस से मांगी सुरक्षा
कोलकाता. मध्य कोलकाता के एक गेस्ट हाउस में रह कर बिहार के पूर्व सांसद को धमकी देकर उनसे रंगदारी वसूलने की कोशिश के मामले से जुड़े होने के आरोप में पूछताछ के लिए मोचीपाड़ा थाने की पुलिस ने नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यू सैमुअल को 15 जून को बुलाया है. इमेल के जरिये मैथ्यू ने 15 जून को कोलकाता आकर पुलिस को जांच में मदद करने की जानकारी भी दी थी. मोचीपाड़ा थाना पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोमवार को उन्होंने थाने में इमेल के जरिये सुरक्षा की मांग की है. मैथ्यू ने कहा है कि नारद स्टिंग कांड के सामने आने के बाद से उन्हें कई धमकी भरे फोन मिले हैं.
कोच्चि में रहने के दौरान स्थानीय पुलिस से उन्होंने इसकी शिकायत भी की है.
कोलकाता पुलिस की तरफ से फिलहाल उन्हें कोई जवाब नहीं दिया गया है. पुलिस का कहना है कि समय पर उन्हें जवाब भेज दिया जायेगा.
क्या है मामला
2016 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले न्यूज पोर्टल नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यू सैमुअल ने कुछ वीडियो क्लिप जारी किया था, जिसमें कथित तौर पर राज्य के कई मंत्री, कोलकाता के मेयर व कुछ तृणमूल सांसद कैमरे पर एक फर्जी कंपनी की मदद करने की एवज में रिश्वत लेते दिखे थे. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीआइ इस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. यही नहीं, तृणमूल विधायक व डिप्टी मेयर इकबाल अहमद को पूछताछ के िलए सम्मन जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें