गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद सज्जाद (22), मोहम्मद शब्बीर अली (19), मोहम्मद जाहिद (19) हैं. ये तपसिया, नारकेलडांगा एवं हेयर स्ट्रीट इलाके के रहनेवाले हैं. वारदात में इस्तेमाल की गयी बाइक और डॉक्टर का फोन इनके पास से जब्त कर लिया गया है. सोमवार को पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश किया.
जज ने सभी आरोपियों को 17 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि 21 मई की रात में वह अस्पताल के बाहर मोबाइल पर बात कर रही थीं. इसी बीच बाइक पर सवार तीन युवक उनके पास आकर रुके. उनमें से एक युवक हाथ से मोबाइल छीन लिया और फिर तीनों बाइक से फरार हो गये. डॉक्टर ने बाइक पर लगी नंबर प्लेट पर अंकित अंतिम चार नंबर नोट कर लिये थे. इसके बाद उन्होंने फूलबागान थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी.