बताया गया कि अपराधियों की संख्या तीन थी, जो बाइक से आये थे. दो के पास पिस्टल था. दोनों फायरिंग कर रहे थे. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने देर रात ही पतरातू-भुरकुंडा मुख्य मार्ग को सौंदा बस्ती में जाम कर दिया. लोग अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. देर रात सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएसपी डॉ वीरेंद्र चौधरी ने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया. सुबह ग्रामीण एक बार फिर से भड़क गये और मुख्य मार्ग को लगभग तीन घंटे तक जाम रखा. मौके पर पहुंची भुरकुंडा पुलिस को जाम हटाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी.
घटनास्थल से पुलिस ने दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस का दावा है कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. उसकी धर-पकड़ के लिए छापामारी की जा रही है.