मुजफ्फरपुर : कलेक्ट्रेट मुख्य गेट के सामने सांप के साथ प्रदर्शन करने पर केंद्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष अनय राज समेत 50 अज्ञात लोगों पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है. कलेक्ट्रेट में तैनात मजिस्ट्रेट अनिल कुमार झा ने प्राथमिकी के लिए दिये आवेदन में बताया है कि सांप के साथ प्रदर्शन करने पर मना करने पर अनय राज व अन्य ने उन्हें सांप से कटवाने का प्रयास किया.
यही नहीं, भगदड़ कराने की कोशिश की गयी. जीव जंतु अधिनियम का हवाला देते हुए कहा कि किसी तरह के धरना प्रदर्शन में जीव जंतु का उपयोग प्रतिबंधित है. सांप जैसे जंतु के साथ प्रदर्शन से जान माल का नुकसान हो सकता है. इधर, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.