जमशेदपुर : टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा कमेटी को आगामी चुनाव के मद्देनजर भंग कर दिया गया है. कमेटी का चुनाव की तिथि 25 जून निर्धारित कर सूचना गुरुद्वारा के नोटिस बोर्ड पर चिपका दी गयी है.
चुनाव का कार्य सात सदस्यीय कमेटी करेगी. कमेटी में रंजीत सिंह, दीदार सिंह, सुखदेख सिंह मल्ली, चरणजीत सिंह, अमृतपाल सिंह, रंजीत सिंह (दो) तथा दिलबाग सिंह को शामिल किया गया है. चुनाव कमेटी ने नामांकन पत्र की अंतिम तिथि 13 जून निर्धारित की है.
13 जून तक नामांकन पत्र सुबह 10 बजे से दिन के 13 बजे तक और शाम 7 बजे से 9 बजे तक मिलेगा. नामांकन पत्र के लिए शुल्क 1530 रुपये रखा गया है. पहले दिन सोमवार को कुलदीप सिंह और दलबीर सिंह नामांकन पत्र खरीदा है.