आक्रोश. पदािधकािरयों की अनुपस्थिति से नाराज हुए सदस्य
Advertisement
पंस की बैठक का बहिष्कार
आक्रोश. पदािधकािरयों की अनुपस्थिति से नाराज हुए सदस्य बथनाहा : प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में प्रमुख ममता देवी व प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह मझौलिया मुखिया राजीव रंजन झा उर्फ बबलू झा समेत अधिकांश पंचायतों के मुखिया व पंसस शामिल हुए. मौके पर […]
बथनाहा : प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में प्रमुख ममता देवी व प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह मझौलिया मुखिया राजीव रंजन झा उर्फ बबलू झा समेत अधिकांश पंचायतों के मुखिया व पंसस शामिल हुए.
मौके पर बीडीओ विनय कुमार सिंह, सीडीपीओ सुषमा व मनरेगा पीओ कुमार गौरव के अलावा अन्य किसी भी विभाग के पदाधिकारी मौजूद नहीं थे. पिछली बैठक से संबंधित लेखा-जोखा भी नहीं लाया गया था. सदस्यों ने अनुपस्थित पदाधिकारियों के आने का इंतजार करते हुए कार्यवाही को आगे बढ़ाया व बीडीओ समेत मौजूद पदाधिकारियों से सवाल दागना शुरू किया. सदस्यों की ओर से सबसे अधिक प्रश्न पेंशन योजना से संबंधित समस्याओं को लेकर उठाये गये.
इसके अलावा बिजली, जन वितरण, खाद्य सुरक्षा व कृषि समेत विभिन्न योजनाओं से संबंधित सवाल उठाये गये, लेकिन उन सवालों का जवाब देने वाले पदाधिकारी मौजूद नहीं थे. वहीं, बीडीओ द्वारा सदस्यों को बताया गया कि दूसरे के विभागों से संबंधी सवालों का जवाब वे कैसे दे सकते हैं, इस पर सदस्य भड़क गये और बीडीओ से कहा कि जब आप पिछली बैठक से संबंधित लेखा-जोखा तक सदन में नहीं ला सकते.
जब आप किसी सवाल का जवाब नहीं दे सकते, सवाल का जवाब देने वाले पदाधिकारी को सदन में बुलाना सुनिश्चित नहीं करा सकते तो बैठक बुलाने की क्या जरूरत थी. बाद में नाराज सदस्यों ने शोर-शराबा करते हुए सदन से बाहर निकल गये. इस तरह बैठक स्थगित हो गया. बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि विजय साह, मुखिया टेकनारायण यादव, पंकज कुमार, उमेश कपड़ी, मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र झा, अजय राय, पंसस अमित रंजन, राम कुमार सिंह, अभय रंजन व दिनेश साह समेत कई मुखिया व पंसस शामिल हुए.
सदस्यों ने बीडीओ से कहा, …तो बैठक बुलाने की क्या थी जरूरत
सबसे अिधक प्रश्न योजनाओं से संबंिधत समस्याओं के थे
स्थगित करनी पड़ी बैठक
बीडीओ विनय कुमार सिंह ने बताया कि ओडीएफ को लेकर पदाधिकारियों को सुबह में पंचायतों का दौड़ा करना पड़ रहा है, जिसके चलते कई पदाधिकारी पंचायत समिति की बैठक में नहीं पहुंच सके. विभिन्न विभागों से संबंधित सवालों का वे जवाब नहीं दे सकते थे, इसलिए बैठक को अगले आदेश तक के लिए स्थगित करना पड़ा.
विनय कुमार िसंह, बीडीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement