जगन्नाथपुर : बिजली समस्या के विरोध में सोमवार को कांग्रेस नेताओं व ग्रामीणों ने जगन्नाथपुर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना दिया. विद्युत एसडीओ मनोज कुमार सिंह और संवेदक धनंजय कुमार सिंह के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस के जिला प्रधान महासचिव नवाज हुसैन ने कहा कि एसडीओ ने दो दिन में फीडर अलग करने व मौलानगर में तार बदलने की बात कही थी.
20 दिन बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. मौलानगर में तार झूल रहे हैं. कभी भी गिर सकते हैं. जगन्नाथपुर के राम मंदिर के पीछे व पंचायत भवन स्थित ईदगाह में होटल व शौचालय का गंदा पानी बह रहा है. मौके पर जगदीश चंद्र सिंकू, मनोज निषाद, मुजफ्फर आलम, विपिन गोप, आसिफ अली, रंजीत गुप्ता, गुरुचरण सिंकू, मो.गुड्डू, मो.बासिद, मो.फहीम,पप्पू , सहगीर आलम, चितरंजन दास, बंगाली रजक, नन्ने खान आदि उपस्थित थे.