22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल ब्रेक के दौरान फरार आरोपित समेत 13 गिरफ्तार

एसपी के निर्देश पर जिले में चलाया गया एस ड्राइव जहानाबाद/रतनी : पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार के निर्देश पर रविवार की रात जिले के विभिन्न थाना और ओपी क्षेत्र के पुलिस अफसरों के द्वारा चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक लाल वारंटी है. वह जेल ब्रेक कांड […]

एसपी के निर्देश पर जिले में चलाया गया एस ड्राइव

जहानाबाद/रतनी : पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार के निर्देश पर रविवार की रात जिले के विभिन्न थाना और ओपी क्षेत्र के पुलिस अफसरों के द्वारा चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक लाल वारंटी है. वह जेल ब्रेक कांड के दौरान जेल से फरार हो गया था. प्राप्त खबर के अनुसार छापेमारी में शकुराबाद थाना क्षेत्र से तीन, परसबिगहा से दो, घोसी से दो, मखदुमपुर से एक, काको से एक ,कड़ौना ओपी से दो,ओकरी और विशुनगंज ओपी क्षेत्र से एक-एक वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में पांच को जेल भेज दिया गया है. अन्य से पूछताछ की जा रही है.
परसबिगहा और शकुराबाद थाने की पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. परसबिगहा थाने की पुलिस ने जेल ब्रेक कांड के दौरान जेल से फरार लाल वारंटी मोहनपुर गांव के निवासी रामप्रवेश चौधरी को उसके घर से गिरफ्तार किया. कसवां निवासी चंदन कुमार की भी गिरफ्तारी हुई है. उसके विरुद्ध वारंट निर्गत था. थानाध्यक्ष रितुराज ने बताया कि गिरफ्तार लोगों को जेल भेजा गया है. शकुराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरापट्टी गांव में छापेमारी कर कुर्की- जप्ती का वारंटी सियाराम बिंद, घेजन गांव से लालमोहन दुबे और मारपीट के आरोपित पंडितपुर गांव निवासी शैलेंद्र पाठक की गिरफ्तारी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें