चाईबासा : चाईबासा उत्पाद विभाग ने सोमवार को बायहातु अंचल में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया. विभाग को गुप्त सूचना मिली कि बायहातु के सिदीउ मालुवा अपने आवास में अवैध रूप से देसी व विदेशी शराब बिक्री करता है. इसके आधार पर सोमवार की सुबह उसके आवास पर छापेमारी की.
इस दौरान 56 बोतल विदेशी शराब (25.92 लीटर), 160 लीटर देसी शराब, 200 लीटर अवैध चुलाई शराब व 1000 किलो जावा महुआ जब्त किया गया. हालांकि आरोपी सिदिऊ मालुवा फरार हो गया. उत्पाद विभाग उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है. उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के निर्देश पर हुई छापामारी में प्रदीप कुमार शर्मा समेत अन्य कर्मचारी शामिल थे.