11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुघर में आकर अभिभूत हुआ : मौर्य

जमीन विवाद में की गयी थी महिला की हत्या दो गिरफ्तार, भेजे गये जेल मसौढ़ी : पुनपुन में शनिवार को धर्मशीला देवी की हत्या जमीन विवाद में की गयी थी. इसका खुलासा रविवार को मृतका के पति राजकुमार सिंह द्वारा पुलिस को दिये गये बयान से हुआ. इस संबंध में राजकुमार सिंह ने गांव के […]

जमीन विवाद में की गयी थी महिला की हत्या
दो गिरफ्तार, भेजे गये जेल
मसौढ़ी : पुनपुन में शनिवार को धर्मशीला देवी की हत्या जमीन विवाद में की गयी थी. इसका खुलासा रविवार को मृतका के पति राजकुमार सिंह द्वारा पुलिस को दिये गये बयान से हुआ. इस संबंध में राजकुमार सिंह ने गांव के उपेंद्र प्रसाद उर्फ धुरी यादव, उसके भाई सत्येंद्र प्रसाद, पुत्र आदित्य कुमार एवं परसा बाजार के सिपारा निवासी बहन सह अवधेश नंदन की पत्नी मनोरमा देवी के खिलाफ अपनी पत्नी की हत्या करने का मामला दर्ज कराया है.
गौरतलब है कि शनिवार को धर्मशीला देवी की हत्या के बाद ग्रामीणों के द्वारा आरोपित के घर की घेराबंदी कर देने के उपरांत पुलिस ने उपेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया था .साथ ही उसके घर से दो नाली बंदूक एवं दो खोखा भी बरामद किया था . इधर, रविवार को पुलिस मनोरमा देवी को भी मनोरा स्थित उपेंद्र के घर से गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार भाई-बहन को पुलिस ने जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि मनोरा गांव में एक बड़े भूखंड पर दोनों पक्षों का अपना-अपना दावा है .इसे लेकर करीब बीस वर्षों से मामला न्यायालय में विचाराधीन है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसे लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद भी हुआ है. शनिवार की सुबह उपेंद्र के साथ सभी नामजद एकाएक धर्मशीला देवी के घर आ धमके और धर्मशीला की गोली मार कर हत्या कर दी. ानाध्यक्ष ने यह स्पष्ट नहीं कर सके कि कितनी जमीन का विवाद दोनों के बीच है. जमीन पर फिलवक्त किस पक्ष का कब्जा है. इसके अलावा आरोपित वास्तव में धर्मशीला की ही हत्या करने आये थे या किसी और की.इन सारे सवालों को वे टाल गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें