नयी दिल्ली : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती सोमवार को आयकर विभाग के समक्ष पेश होना है. इससे पहले छह जून को, आयकर विभाग के समक्ष मीसा भारती के उपस्थित नहीं होने पर दंड के लिए एक कारण का नोटिस जारी किया था. साथ ही 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाते हुए 12 जून को हाजिर होने का नोटिस जारी किया था. भारती के चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) राकेश अग्रवाल की गिरफ्तारी के एक दिन बाद एक इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट की जांच के संबंध में समन जारी किये गये थे.
आठ हजार करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट में दिल्ली के दो व्यापारी और कुछ राजनीतिक संस्थाएं शामिल हैं. अग्रवाल को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया था. आयकर विभाग ने अपने समन में कथित तौर पर कहा है कि वह मेसा मिशेल पैकर्स और प्रिंटर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किये गये लेन-देन के मामले में मीसा भारती और उनके पति से सवाल पूछना चाहती हैं. लालू प्रसाद के परिवार द्वारा 1000 करोड़ रुपये के बेनामी सौदों के संबंध में आयकर विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में करीब 22 स्थानों पर छापे और सर्वेक्षण कराये थे.