17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब हर घर बिजली में ऑन द स्पॉट कनेक्शन

इस साल 20 लाख एपीएल परिवारों को दिया जायेगा कनेक्शन पटना : राज्य सरकार के सात निश्चय में शामिल हर घर बिजली में ऑन द स्पॉट बिजली का कनेक्शन मिलेगा. कनेक्शन के समय कोई राशि नहीं देनी होगी. बिजली का कनेक्शन देने के लिए बिजली कंपनी के इंजीनियर और संवेदक के लोग खुद लोगों के […]

इस साल 20 लाख एपीएल परिवारों को दिया जायेगा कनेक्शन
पटना : राज्य सरकार के सात निश्चय में शामिल हर घर बिजली में ऑन द स्पॉट बिजली का कनेक्शन मिलेगा. कनेक्शन के समय कोई राशि नहीं देनी होगी. बिजली का कनेक्शन देने के लिए बिजली कंपनी के इंजीनियर और संवेदक के लोग खुद लोगों के घरों पर पहुंचेंगे.
इस साल 20 लाख एपीएल घरों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. अगले सप्ताह से युद्ध स्तर पर कनेक्शन देने का काम शुरू हो जायेगा. मेटेरियल आना शुरू हो गया है. बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को मीटर देगी. बिना मीटर का कोई कनेक्शन नहीं होगा. हर घर बिजली योजना के लिए राज्य की दोनों बिजली वितरण कंपनियां जुट गयी है.
राज्य में 2018 के अंत तक करीब 50 लाख कनेक्शन देेने का लक्ष्य तय किया गया है. इसके लिए हर महीने दो लाख से अधिक एपीएल परिवारों को बिजली कनेक्शन दिया जायेगा. राज्य में बिजली का 14 सर्किल है. अगले साल के अंत तक सभी घरों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. 30 लाख नॉर्थ बिहार बिजली वितरण कंपनी और 20 लाख साउथ बिहार बिजली वितरण कंपनी को देना है. कनेक्शन का पूरा खर्च बिजली कंपनी उठायेगी फिर उसे किस्तों में उपभोक्ता से लेगी.
कनेक्शन के समय कोई पैसा नहीं देना है.पहले तय हुआ था कि कनेक्शन के लिए शिविर लगेगा लेकिन अब कनेक्शन के लिए सीधे घर पर लोग जायेंगे.
एक कनेक्शन पर तीन हजार खर्च
एक कनेक्शन पर तीन हजार का खर्च आयेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले साल 15 नवंबर को इस योजना को लांच किया था. योजना के समय पर और गुणवत्तापूर्ण कार्यान्वयन के लिए पीएमए (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एजेंसी) एवं टीपीआइए (थर्ड पार्टी इंसपेक्शन आथिरिटी) का भी प्रावधान किया गया है. इस योजना में बिजली विहीन एपीएल घरों में तो बिजली दी ही जायेगी. पूरी योजना पर 1857 करोड़ होगा खर्च होगा. योजना शुरू करने के पहले 1.95 करोड़ घरों का सर्वे हुआ. उसके बाद 50 लाख घरों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें