Advertisement
दुर्घटना में शिक्षक की मौत
हुगली : आरामबाग के पारुल इलाके में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी के शिक्षक हरे कृष्ण सामंत (55) की मौत हो गयी. हादसे से आक्रोशित लोगों ने घातक लॉरी को फूंक दिया और पुलिस को घेर कर प्रदर्शन किया. साथ ही घंटों सड़क जाम किये रखा. प्रदर्शनकारियों में पारुल […]
हुगली : आरामबाग के पारुल इलाके में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी के शिक्षक हरे कृष्ण सामंत (55) की मौत हो गयी. हादसे से आक्रोशित लोगों ने घातक लॉरी को फूंक दिया और पुलिस को घेर कर प्रदर्शन किया. साथ ही घंटों सड़क जाम किये रखा. प्रदर्शनकारियों में पारुल इलाके में ट्रैफिक पुलिस तैनात करने की मांग की.
पुलिस से आश्वासन मिलने के बाद पथावरोध खत्म हुआ. मृतक आरामबाग के जयरामपुर गांव के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक, प्रिसिंपल अपनी पत्नी के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे. पारूल इलाके में दो लॉरी एक-दूसरे को ओवरटेक करने में लगे थे. इस दौरान एक लॉरी अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से से टकरा गया. बाइक पर सवार हरेकृष्ण की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement