Advertisement
पहाड़ में अशांति के लिए सीएम जिम्मेदार : मन्नान
कोलकाता : विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि पहाड़ में अशांति के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं. मुख्यमंत्री की असहिष्णुता व किसी तरह से अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने की प्रवृत्ति से दार्जीलिंग की यह स्थिति हुई है. उनकी हठवाले निर्णय के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. कांग्रेस की […]
कोलकाता : विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि पहाड़ में अशांति के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं. मुख्यमंत्री की असहिष्णुता व किसी तरह से अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने की प्रवृत्ति से दार्जीलिंग की यह स्थिति हुई है. उनकी हठवाले निर्णय के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है.
कांग्रेस की एक सांसद के रूप में मुख्यमंत्री ने खुद ही देखा था कि पूर्व प्रधानमंत्री दिवगंत राजीव गांधी ने किस तरह से धैर्य के साथ पुलिस और सेना के बल प्रयोग से नहीं, बल्कि बातचीत के माध्यम से 22 अगस्त, 1988 को गोरखालैंड आंदोलन के नेता सुभाष घीसिंग के साथ समझौता किया था और दार्जीलिंग गोरखा हिल काउंसिल का गठन किया था. अलगाव की राजनीति से जुड़े लोगों को मूल राजनीति में वापसी की थी. विरोधी दल नेता के रूप में सुश्री बनर्जी ने खुद ही गोरखा जनमुक्ति मोरचा की प्रशंसा की थी और राजनीतिक लाभ हासिल किया था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राजनीतिक संकीर्णता का त्याग कर दक्ष प्रशासनिक कर्ता के रूप में परिस्थिति का मुकाबला करें.
शाह के बयान की निंदा
कोलकाता : विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के महात्मा गांधी के संबंध में दिये गये बयान की निंदा की. मन्नान ने कहा कि गांधीजी के संबंध में श्री शाह का बयान देश के महापुरुषों के प्रति भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है.
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भाजपा एवं आरएसएस की भूमिका से सभी परिचित हैं. शाह व उनकी पार्टी को उन्हीं से प्रेरणा मिलती है. महात्मा गांधी को बिना जाति व धर्म के पूरे देश का समर्थन मिला था. अब श्री शाह राष्ट्रपिता के सम्मान को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement