13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर पुलिस हिरासत से हुआ फरार

नरपतगंज : भारत-नेपाल सीमा से सटे मानिकपुर बगीचा के समीप शनिवार की शाम गिरफ्तार तस्कर पुलिस हिरासत से रविवार को फरार हो गया. उसे फुलकाहा थाना पुलिस ने 20 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया था. इस दौरान तस्कर की बाइक भी जब्त की गयी थी. रातभर फुलकाहा थाना में पुलिस अभिरक्षा में रहा […]

नरपतगंज : भारत-नेपाल सीमा से सटे मानिकपुर बगीचा के समीप शनिवार की शाम गिरफ्तार तस्कर पुलिस हिरासत से रविवार को फरार हो गया. उसे फुलकाहा थाना पुलिस ने 20 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया था. इस दौरान तस्कर की बाइक भी जब्त की गयी थी. रातभर फुलकाहा थाना में पुलिस अभिरक्षा में रहा तस्कर रविवार की सुबह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. फरार तस्कर तेजनारायण दास पिता स्व अशोक दास पथराहा घूरना का निवासी है. पुलिस ने उसके फरार होने के बाद दूसरी प्राथमिकी दर्ज की है. इस मामले में थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव ने कहा कि उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

तेज नारायण दास शनिवार को बाइक (बीआर 37 ए- 8078) से नेपाल से मानिकपुर सीमा होते हुए 20 बोतल शराब लेकर फुलकाहा बाजार की ओर जा रहा था. इसी क्रम में फुलकाहा थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सीमा से सटे मानिकपुर बगीचा के समीप गिरफ्तार किया और उसे थाना लाया. तस्करी में प्रयोग किये जानेवाले बाइक को भी जब्त किया गया. गिरफ्तार तस्कर को फुलकाहा थाना पुलिस ने रातभर थाना में रखा.
शराब के साथ…
रविवार की सुबह कागजी प्रक्रिया पूरा होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी थी. लेकिन, पुलिस की लापरवाही के कारण तस्कर शौच का बहाना बनाकर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. पुलिस अभिरक्षा से भागने के बाद ही फुलकाहा पुलिस के होश उड़ गये. टीम बनाकर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
बोले एसपी
इधर इस मामले में एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि पुलिस अभिरक्षा से तस्कर के भागने की सूचना उन्हें भी थानाध्यक्ष ने दी है. थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि छापेमारी कर उसकी गिरफ्तारी करें और पुलिस अभिरक्षा से भागने के मामले में दूसरी प्राथमिकी भी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें