22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो युवक जख्मी, सड़क जाम

दुर्घटना . कुरसेला-फारबिसगंज सड़क पर बस से टकरायी बाइक लोगों ने पुलिस पर वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली का आरोप लगाते हुए एसएच-77 को डेढ़ घंटे तक जाम रखा. बाद में थानाध्यक्ष के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया. समेली : प्रखंड क्षेत्र के चांदपुर स्टेट हाइवे 77 कुरसेला-फारबिसगंज सड़क मार्ग महंथ स्थान के […]

दुर्घटना . कुरसेला-फारबिसगंज सड़क पर बस से टकरायी बाइक

लोगों ने पुलिस पर वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली का आरोप लगाते हुए एसएच-77 को डेढ़ घंटे तक जाम रखा. बाद में थानाध्यक्ष के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया.
समेली : प्रखंड क्षेत्र के चांदपुर स्टेट हाइवे 77 कुरसेला-फारबिसगंज सड़क मार्ग महंथ स्थान के समीप रविवार की संध्या बस की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल युवक टीकापट्टी पूर्णिया निवासी सिकंदर मंडल का पुत्र अभिषेक कुमार व डुमरी निवासी बद्री मंडल हैं. दोनों साढू बाइक से कुरसेला जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि महंत स्थान के समीप हर रोज पुलिस ₹20 से ₹200 तक चेकिंग के नाम पर वसूली कर रही है. इसी डर से बाइक सवार रफ्तार तेज कर भागने लगे. घटना स्थल पर जब ग्रामीणों का जमावड़ा हुआ तो कुरसेला पुलिस दोनों युवक को जीप पर सवार कर बाइक व बस को थाने ले जा रही थी.
ग्रामीणों के विरोध पर बस व बाइक छोड़कर जीप लेकर पुलिस चलती बनी. अफवाह फैल गयी कि पुलिस ने शव को गायब कर दिया है. सूचना मिलते ही कुरसेला थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीण व परिजन को समझाने में जुटे रहे. लेकिन लोगों का आक्रोश अवैध वसूली का था. जिसके कारण थानाध्यक्ष को कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. लोगों ने डेढ़ घंटे एसएच-77 को जाम रखा. पुलिस से धक्का मुक्की व विरोध में जमकर नारेबाजी भी की गयी. ग्रामीणों का कहना था कि वसूली के चक्कर में पुलिस द्वारा सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार खड़ी कर दी जाती है तथा गाड़ियों का पीछा करने में गश्ती वाहन बेलगाम चलती है. तत्पश्चात घटनास्थल पर पोठिया पुलिस थाना अध्यक्ष अमित कुमार सदल बल पहुंचे व जनप्रतिनिधियों के प्रयास से जाम को तोड़वाया गया. अंत में कुरसेला थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अगर सड़क पर वसूली होती है तो हमें तुरंत जानकारी दें. कड़ी कार्रवाई होगी. वहीं घायल अभिषेक को कुरसेला स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें