11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मुखिया व पंस पर गबन का मामला दर्ज

घोसी जहानाबाद : हुलासगंज बीडीओ ने चिरी पंचायत की पूर्व मुखिया माधुरी देवी एवं पंचायत सचिव रामकेवल राम पर घोसी थाने में सरकारी राशि के गबन के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस सिलसिले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चिरी पंचायत की पूर्व मुखिया माधुरी देवी एवं पंचायत सचिव राम केवल राम […]

घोसी जहानाबाद : हुलासगंज बीडीओ ने चिरी पंचायत की पूर्व मुखिया माधुरी देवी एवं पंचायत सचिव रामकेवल राम पर घोसी थाने में सरकारी राशि के गबन के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस सिलसिले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चिरी पंचायत की पूर्व मुखिया माधुरी देवी एवं पंचायत सचिव राम केवल राम को अभियुक्त बनाचया गया है. बीडीओ ने उल्लेख किया है कि तेरहवें वित आयोग की योजना सं 02 14-15 ग्राम पंचायत चिरी में लखन चौधरी के घर से श्रीचंद यादव के घर तक ईंट सोलिंग का कार्य में कुल एक लाख संतावन हजार पांच सौ रुपये की राशि पंचायत कार्यालय चिरी से ली गयी.

जिसे अग्रिम राशि चेक सं 880735 दिनांक 12 जुलाई, 2014 एवं 880738 दिनांक 14 जुलाई, 2014 से राम केवल राम द्वारा लिया गया है. परंतु इसमें अभी तक कार्य नहीं कराया गया. वहीं पंचायत भवन का फर्नीचर एवं अन्य उपस्कर के क्रय हेतु दो लाख रुपये की राशि राम केवल राम के द्वारा ग्राम पंचायत चिरी के कार्यालय से लेकर फर्नीचर एवं उपस्कर नहीं दिया गया. आवेदन में यह भी उल्लेख है कि वर्तमान पंचायत सचिव बृजनंदन सिंह के द्वारा बताया गया है कि पूर्व पंचायत सचिव के द्वारा दी गयी सामग्री आधी-अधूरी है.घोसी पुलिस मामला को दर्ज कर तहकीकात कर रही है.

पूर्व मुखिया माधुरी देवी पर प्राथमिकी : हुलासगंज बीडीओ ने चिरी पंचायत की पूर्व मुखिया माधुरी देवी पर एक ही व्यक्ति को दो बार कन्या विवाह का निबंधन प्रमाणपत्र निर्गत करने के आरोप में घोसी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. हुलासगंज बीडीओ ने आवेदन में उल्लेख किया है कि ग्राम पंचायत चिरी की पूर्व मुखिया माधुरी देवी पति राम प्रवेश सिंह के द्वारा एक ही व्यक्ति डॉली देवी पिता दिग्विजय प्रसाद ग्राम डूमरी हुलासगंज को पंचायत कार्यालय चिरी से दो बार क्रमाश: दिनांक 24 मई, 2012 एवं 10 सितंबर 2013 का विवाह निबंधन प्रमाणपत्र दिया गया है, जिससे उसे दो लाभ मिल चुका है. पूर्व मुखिया द्वारा दोनों में डॉली देवी के पिता के नाम में एक में दिग्विजय प्रसाद एवं दूसरे में दिग्विजय पासवान का नाम अंकित किया है. पुलिस ने मामले को दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें