घोसी जहानाबाद : हुलासगंज बीडीओ ने चिरी पंचायत की पूर्व मुखिया माधुरी देवी एवं पंचायत सचिव रामकेवल राम पर घोसी थाने में सरकारी राशि के गबन के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस सिलसिले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चिरी पंचायत की पूर्व मुखिया माधुरी देवी एवं पंचायत सचिव राम केवल राम को अभियुक्त बनाचया गया है. बीडीओ ने उल्लेख किया है कि तेरहवें वित आयोग की योजना सं 02 14-15 ग्राम पंचायत चिरी में लखन चौधरी के घर से श्रीचंद यादव के घर तक ईंट सोलिंग का कार्य में कुल एक लाख संतावन हजार पांच सौ रुपये की राशि पंचायत कार्यालय चिरी से ली गयी.
जिसे अग्रिम राशि चेक सं 880735 दिनांक 12 जुलाई, 2014 एवं 880738 दिनांक 14 जुलाई, 2014 से राम केवल राम द्वारा लिया गया है. परंतु इसमें अभी तक कार्य नहीं कराया गया. वहीं पंचायत भवन का फर्नीचर एवं अन्य उपस्कर के क्रय हेतु दो लाख रुपये की राशि राम केवल राम के द्वारा ग्राम पंचायत चिरी के कार्यालय से लेकर फर्नीचर एवं उपस्कर नहीं दिया गया. आवेदन में यह भी उल्लेख है कि वर्तमान पंचायत सचिव बृजनंदन सिंह के द्वारा बताया गया है कि पूर्व पंचायत सचिव के द्वारा दी गयी सामग्री आधी-अधूरी है.घोसी पुलिस मामला को दर्ज कर तहकीकात कर रही है.