मुखर होकर जनता के बीच काम करने की कार्यकर्ताओं को दी नसीहत
Advertisement
आम लोगों को योजनाओं की जानकारी दें जदयू कार्यकर्ता : आरसीपी सिन्हा
मुखर होकर जनता के बीच काम करने की कार्यकर्ताओं को दी नसीहत गया : बिहार सरकार आम आदमी के हित में ढेर सारी योजनाएं चला रहीं है. कई योजनाएं गरीब व पिछड़े लोगों के हित से जुड़ी हैं. इनके बारे में बहुत सारे लोगों को पता नहीं चल पाता. ऐसे में जदयू कार्यकर्ताओं को चाहिए […]
गया : बिहार सरकार आम आदमी के हित में ढेर सारी योजनाएं चला रहीं है. कई योजनाएं गरीब व पिछड़े लोगों के हित से जुड़ी हैं. इनके बारे में बहुत सारे लोगों को पता नहीं चल पाता. ऐसे में जदयू कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे सीधे तौर पर आम लोगों से जुड़ें व बिहार सरकार की योजनाओं के बारे में उन्हें जानकारी दें. ये बातें जदयू नेता राज्यसभा सांसद आरसीपी सिन्हा ने कहीं. वे यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए कटारी हिल रोड स्थित फिएस्टा रेस्टोरेंट में आयोजित एक कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि अपनी बातें रख रहे थे.
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि पार्टी के कार्यकर्ता मुखर होकर जनता के बीच काम करें. जदयू दिन-रात काम करनेवाली पार्टी का नाम है. यह नाम करनेवाली पार्टी नहीं है. ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं को शहर के चौक-चौराहों से लेकर घर-घर तक पहुंचाने का काम करें. यही नहीं अवाम की समस्याओं को निबटाने का काम करें.
उनके हर सुख-दुख में भागीदारी बनने का काम करें. कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथि उदय नारायण चौधरी ने कहा कि महानगर की ओर से आयोजित कार्यशाला एक पाठशाला है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बताये गये टिप्स के आधार पर कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया काम संगठन को और भी मजबूती प्रदान करेगा. वहीं प्रभारी मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने से संगठन मजबूत होगा.
इसके लिए बूथ लेबल से जुड़ कर काम करना होगा. इस मौके पर एमएलसी उपेंद्र प्रसाद, विधायक अभय कुशवाहा, पार्टी के राजनीतिक सलाहकार चंदन कुमार सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, अजय पासवान, जदयू नेता अरविंद सिंह, युवा जदयू के प्रदेश महासचिव चंदन यादव, विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजीव नारायण ने अपने अनुभव बांटे. कार्यक्रम का संचालन जदयू महानगर अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल ने किया. श्री वर्णवाल ने कहा कि नीतीश की सरकार ने शराबबंदी कर राज्य में अमन व चैन का राज्य कायम किया है. अब माताएं व बहनें घर के अंदर व बाहर सुरक्षित हैं.
इससे राेजी-राेजगार के अवसर भी बढ़े हैं. उधर, पूर्व विधायक ने कहा कि नाेटबंदी व सर्जिकल स्ट्राइक के फैसले का स्वागत कर व शराबबंदी काे लागू करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राष्ट्रीय छवि बन गयी है.
जदयू की सदस्यता ग्रहण की : इस मौके पर बोधगया प्रमुख सुदेश कुमार गुप्ता पत्नी गुड़िया देवी ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ जदयू की सदस्यता ग्रहण की. इसके अलावा मुख्य अतिथि को चैंबर ऑफ कॉमर्स, सर्राफा मंडी, दवा मंडी व पीस एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया.
बार-बार शांत रहने की करनी पड़ी अपील
जदयू महानगर की ओर से आयोजित कार्यशाला एक निजी रेस्टोरेंट के हॉल में आयोजित किया गया था. हाल में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भीड़ थी. सभी लोगों के बीच मंच पर आसीन पार्टी नेताओं को अपनी मौजूदगी का एहसास कराने की होड़ सी लगी थी. इस होड़ की दौड़ में शामिल कार्यकर्ता मंच के दोनों ओर खड़े हो गये थे तो कुछ मंच के सामने भी खड़े हो गये थे. यही नहीं, वे सभी आपस में बातचीत करने में भी मशगूल थे. इससे वक्ताओं को बार-बार असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा था. यही वजह रही कि मंच से कई बार वक्ताओं को कार्यकर्ताओं से शांत रहने की अपील करनी पड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement