10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत

महगामा/हनवारा : महगामा व हनवारा थाना क्षेत्र में रविवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत हो गयी. इसमें महगामा ऑटो के धक्के से महिला की मौत हो गयी. हनवारा में आॅटो पलटने से युवक की जान चली गयी. दोनों ही घटना का करण आॅटो बना है. पहली घटना ललमटिया के थाना क्षेत्र के […]

महगामा/हनवारा : महगामा व हनवारा थाना क्षेत्र में रविवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत हो गयी. इसमें महगामा ऑटो के धक्के से महिला की मौत हो गयी. हनवारा में आॅटो पलटने से युवक की जान चली गयी. दोनों ही घटना का करण आॅटो बना है. पहली घटना ललमटिया के थाना क्षेत्र के तेलगांवा के पास हुई है.

आॅटो के धक्के से महिला घायल हो गयी. वह सड़क पार कर रही थी और ऑटो की चपेट में आ गयी. सूचना पर ललमटिया थाना प्रभारी मनोहर करमाली पहुंचे और महिला को महगामा रेफरल अस्पताल में भरती कराया. यहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. महिला को सिर में चोटें आयी थीं. वहीं चालक ऑटो लेकर फरार हो गया. ललमटिया थाना में अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

वहीं हनवारा थाना क्षेत्र के कुशमहरा कब्रिस्तान के पास आॅटो पलटने से 33 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम अरविंद दास हैं. वह भोजुचक गांव का रहने वाला था. ऑटो का नंबर बीआर 10 पी 8576 है. घटना के बाद फरार हो गया है. ऑटो डुमरिया हाट से हनवारा की ओर जा रही थी. इसी दौरान कुशमहरा के पास पलट गयी सूचना पर एएसआइ विमल कुमार सिंह पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. वहीं आॅटो पर सवार विपीन दास व विलास दास को थाना में पुलिस ने बैठाकर रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें