चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत चाईबासा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर मोजोडिंबा व पुटिदा गांव के बीच पिकअप वैन ने साइकिल से ट्यूशन जा रही दसवीं की छात्रा रायमुनी हेंब्रम (15) को पीछे से धक्का मार दिया. घटना रविवार सुबह की है. घायल छात्रा पासुहातु गांव की रहनेवाली है. उसके सिर पर चोट लगी है. स्थानीय लोगों ने छात्रा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
घटना के बाद चालक गाड़ी को लेकर भागने लगा. उसका संतुलन बिगड़ने से गाड़ी सड़क किनारे एक आम के पेड़ से टकरा गयी. इसके बाद चालक गाड़ी छोड़ कर भाग गया. लोगों ने बताया कि वाहन चक्रधरपुर की ओर टमाटर लेकर आ रहा था. जानकारी के अनुसार छात्रा रविवार की सुबह करीब सात बजे ट्यूशन पढ़ने के लिए साइकिल से चाईबासा आ रही थी. इसी दौरान चक्रधरपुर की ओर से आ रहे अनियंत्रित पिकअप वैन ने साइकिल पर पीछे से धक्का मार दिया.