बेगूसराय (नगर) : जिले में आटीआइ दाखिला परीक्षा को लेकर उमड़ी छात्रों के हुजूम से स्टेशन परिसर में मेले जैसा नजारा बना रहा. शहर के आठ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें लगभग पांच हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. परीक्षा को लेकर विभिन्न जिलों के परीक्षार्थी शनिवार की देर रात से ही बेगूसराय स्टेशन पहुंचने लगे.
परीक्षा के समय परीक्षा में शामिल हुए. जैसे ही परीक्षा समाप्त हुई अपने-अपने घर जाने को छात्रों में बैचेनी बढ़ गयी. रेलवे स्टेशन परिसर के पूछताछ काउंटर से यात्री विश्रामालय तक छात्रों का हुजूम ही नजर आने लगा. स्टेशन परिसर के एकमात्र पूछताछ कांउटर से विभिन्न ट्रेनों की जानकारी लेने के लिए छात्रों के बीच अफरा-तफरी मची रही.
हालांकि ट्रेनों के सबंध में घोषणाएं की जा रही थी. इस दौरान जीआरपी पुलिस प्रशासन जुटी हुई भीड़ को संयोजित करने व सुरक्षा करने जुटी रही. जीआरपी थानाध्यक्ष हारूण रशीद खान ने बताया कि परीक्षार्थी की भीड़ के मद्दे नजर बीती रात से खुद ही पुलिस बल के साथ गश्ती जारी कर रखा था.छात्राओं को स्टेशन परिसर में रुकने व सुरक्षा की विशेष रूप से व्यवस्था करवायी थी.