क्लिनिक व झोला छाप डॉक्टरों की सूची तैयार
Advertisement
बिना निबंधन के चल रहे नर्सिंग होम पर शिकंजा
क्लिनिक व झोला छाप डॉक्टरों की सूची तैयार मधुबन : झोला छाप चिकित्सकों व गैर निबंधित नर्सिंग होम पर कार्रवाई की कवायद शुरू हो गयी है. प्रखंड में संचालित गैर अनुबंधित नर्सिंग होम और झोला छाप चिकित्सकों की सूची जिला को सौंप दी गयी है. टीम गठित होते ही कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. मधुबन […]
मधुबन : झोला छाप चिकित्सकों व गैर निबंधित नर्सिंग होम पर कार्रवाई की कवायद शुरू हो गयी है. प्रखंड में संचालित गैर अनुबंधित नर्सिंग होम और झोला छाप चिकित्सकों की सूची जिला को सौंप दी गयी है. टीम गठित होते ही कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. मधुबन व आसपास में दर्जन भर से ज्यादा बिना अनुबंधित नर्सिंग होम संचालित हैं.
इसके अलावा गांव से प्रखंड मुख्यालय तक सैकड़ों झोला छाप चिकित्सकों की भरमार है, जिसका डाटा विभागीय स्तर पर तैयार किया जा चुका है. रिपोर्ट जिला मुख्यालय को सौंप दिया गया है. मामले को ले फर्जी चिकित्सकों व सुविधा के नाम बिना अनुबंधित नर्सिंग होम चलानेवाले संचालकों में बेचैनी है.
कट रही चांदी : बैग में दवा व
सिरिंज लेकर घूमनेवाले चिकित्सक क्षेत्र में सक्रिय है. सभी बीमारियों में इंजेक्शन लगाना नहीं भुलते हैं. भले ही झोला छाप चिकित्सक फी नहीं लेते हैं, लेकिन शोषण जम कर करते हैं. इसके अलावा सुदूर गांवों में नर्सिंग होम का धंधा भी खूब परवान पर है. मरीजों के ऑपरेशन से लेकर सभी बीमारियों का इलाज कराते हैं.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ शत्रुघ्न प्रसाद शाही ने कहा झोला चिकित्सकों, गैर अनुबंधित नर्सिंग होम व फर्जी डिग्रीधारी चिकित्सकों की सूची तैयार कर ली गयी है. सूची की एक प्रति सीएस व डीएम कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है, जहां टीम गठित होते ही कार्रवाई शुरू हो जायेगी.
डाॅ शत्रुघ्न प्रसाद शाही, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पीएचसी, मधुबन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement