बेगूसराय(नगर) : भाकपा जिला परिषद में सर्वसम्मति से मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार की दमनकारी नीतियों व माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में संघी गुंडे के द्वारा किये गये हमले की निंदा प्रस्ताव पारित की गयी. इस अवसर पर भाकपा जिला सचिव गणेश सिंह ने कहा कि किसानों की हत्यारी एमपी सरकार को तत्काल बरखास्त किया जाना चाहिए.
वहीं माकपा महासचिव सीताराम येचुरी के हमला करवा कर लोकतंत्र का गला घोटा गया है .जिसकी जितनी निंदा की जाये कम है. उन्ह़ोंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह के बयान की भर्त्सना होनी चाहिए.