बिहारशरीफ : जिले के प्रमादी मिलरों के खिलाफ नालंदा पुलिस बड़ी कार्रवाई करने जा रही है.नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने इसके लिए जिले के हिलसा,चिकसौरा,थरथरी, करायपरशुराय, चंडी, परबलपुर , अस्थावां, सोहसराय, गिरियक ,नालंदा,वेन व रहुई थानाध्यक्षों को पत्र के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है.
एसपी ने जारी अपने पत्र में कहा है कि जिले के संबंधित प्रमादी मिलरों के आरोपपत्रित कांडों में पुन: अनुसंधान प्रारंभ कर सभी तरह की कार्रवाई को पूरा किया जाये.एसपी ने बताया कि सीडब्लूजेसी नंबर-120\\15,315\\15 तथा 931\\15 में माननीय न्यायालय,पटना द्वारा पारित एवं अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में प्रमादी मिलर के कांड जिसमें आरोप पत्र समर्पित किया जा चुका है का अनुसंधान पुन: प्रारंभ किया जाये.
एसपी ने बताया कि प्रमादी मिलर के आरोप पत्रिक कांड का पुन:अनुसंधान प्रारंभ कर प्रमादी मिलर से संबंधित मानक प्रपत्र में दिये गये दिशा-निर्देश के आलोक में अनुसंधान करते हुए अद्यतन कांड दैनिक समर्पित करें. एसपी ने बताया कि चावल गबन मामले में सरकारी अधिकारियों व सफेदपोशों की संलिप्ता सामने आ रही है़