मधुबनी : ललमनियां ओपी के सिपाही अमीत कुमार की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद रविवार को पुलिस केंद्र में पार्थिव शरीर को ससम्मान शोक सलामी दी गई. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल, एएसपी अजय कुमार पांडेय, सदर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश, मेजर कल्पनाथ सिंह, नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अरूण कुमार राय समेत कई पुलिस अधिकारी, पुलिस एशोसिएशन एवं पुलिस मेंस एशोसिएशन के अधिकारी मौजूद थे.
ज्ञात हो कि बीते शनिवार की रात मधुबनी से क्राइम मिटिंग के बाद वापस जा रहे ललमनियां थानाध्यक्ष मनोज कुमार की जीप झंझारपुर के पिपरौलिया पेट्रोल पंप के नजदीक एनएच 157 पर तेज रफ्तार जेसीबी से टकरा गई. टक्कर इतना जर्बदस्त था कि जीप बुरी तरह दुर्घटना ग्रस्त हो गई. दुर्घटना में पुलिस की जीप चला रहे सिपाही अमित कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गया. वहीं थानाध्यक्ष मनोज कुमार सहित पांच पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको प्राथमिक इलाज के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.