11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिरकार सकुशल लौटे हजारों पर्यटक

सिलीगुड़ी. भाषा विवाद को लेकर बृहस्पतिवार को दार्जिलिंग में हुई हिंसा के बाद धीरे-धीरे पहाड़ पर स्थिति सामान्य हो रही है. सबसे बड़ी यह है कि पहाड़ से लगभग 10 हजार पर्यटकों को सकुशल निकाल लिया गया है. पर्यटकों को निकालने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं दार्जिलिंग में देर रात तक जमी हुई थी. […]

सिलीगुड़ी. भाषा विवाद को लेकर बृहस्पतिवार को दार्जिलिंग में हुई हिंसा के बाद धीरे-धीरे पहाड़ पर स्थिति सामान्य हो रही है. सबसे बड़ी यह है कि पहाड़ से लगभग 10 हजार पर्यटकों को सकुशल निकाल लिया गया है. पर्यटकों को निकालने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं दार्जिलिंग में देर रात तक जमी हुई थी. शुक्रवार को काफी पर्यटक दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी लौट आये थे. आज शनिवार को भी भारी संख्या में पर्यटक दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी आये. अब यहां से सभी लोग अपने-अपने घर जा रहे हैं.

प्रशासन की ओर से पर्यटकों के सकुशल घर वापसी के लिए दूसरे दिन भी तगड़े इंतजाम किये गये. राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव आज ही पर्यटकों के लिए बनाये गये हेल्प डेस्क का दौरा करने गये. वह सिलीगुड़ी जंक्शन तथा न्यू जलपाईगुड़ी में बने हेल्प डेस्क का जायजा लिया. श्री देव का कहना है कि पहाड़ से अधिकांश पर्यटक सिलीगुड़ी उतर आये हैं.

अब इनको आगे भेजने की व्यवस्था की जा रही है. पर्यटकों के लिए एनबीएसटीसी की ओर से मुफ्त बस सेवाएं उपलब्ध करायी गई. इन हेल्प डेस्कों का दौरा करने के बाद गौतम देव मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने उत्तरकन्या चले गये. इधर, सिलीगुड़ी से पर्यटकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे की ओर से विशेष ट्रेनें चलायी गई. राज्य सरकार के अनुरोध पर एनजेपी तथा सिलीगुड़ी जंक्शन स्टेशन से दो विशेष ट्रेनें चलायी गई. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के सीपीआरओ प्रणब ज्योति शर्मा ने बताया है कि राज्य सरकार से अनुरोध मिलते ही कोलकाता के लिए तत्काल एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया. शुक्रवार की रात 11.15 बजे न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से कोलकाता के लिए विशेष ट्रेन चलायी गई. इसमें 257 पर्यटक कोलकाता गये.

इतना ही नहीं, बागडोगरा एयरपोर्ट से भी दो विशेष विमानों ने उड़ान भरी. बागडोगरा एयरपोर्ट के निदेशक राकेश आर सहाय ने बताया है कि पश्चिम बंगाल सरकार के विशेष अनुरोध पर एयर इंडिया तथा स्पाइस जेट ने दो विशेष विमान सेवा शुरू करने का निर्णय लिया. एयर इंडिया के एक विमान ने 3.40 मिनट पर उड़ान भरी है. स्पाइस जेट के विमान को शाम को रवाना किया गया. बागडोगरा एयरपोर्ट पर आज भी पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई. श्री सहाय ने बताया कि शुक्रवार को 3906 पर्यटक बागडोगरा हवाई अड्डे से रवाना हुए थे. इधर, शनिवार को बागडोगरा एयरपोर्ट पर विभिन्न संगठनों द्वारा पर्यटकों की सुविधा के लिए कई सेवाएं उपलब्ध करायी गई. यंग इंडियन की ओर से पर्यटकों के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई थी. इसके अलावा डॉक्टर पीडी भुटिया ने पर्यटकों की चिकित्सा के लिए एक कैम्प भी लगाया था. यहां पर्यटकों की मुफ्त चिकित्सा की गई. इस कैम्प का उद्घाटन एयरपोर्ट डायरेक्टर राकेश आर सहाय ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें