25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के साथ दक्षिण एशिया के विकास की धुरी बनेगा बंगाल : सुरेश प्रभु

कोलकाता: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शनिवार को कहा कि बंगाल ऐसा राज्य है जिसका विकास होने से देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों को तो फायदा होगा ही साथ में दक्षिण एशिया की तरक्की भी होगी. इस राज्य के जरिये देश को बांग्लादेश, नेपाल,भूटान और म्यांमार से रेल व सड़क मार्ग से जोड़ा जा सकता है. […]

कोलकाता: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शनिवार को कहा कि बंगाल ऐसा राज्य है जिसका विकास होने से देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों को तो फायदा होगा ही साथ में दक्षिण एशिया की तरक्की भी होगी. इस राज्य के जरिये देश को बांग्लादेश, नेपाल,भूटान और म्यांमार से रेल व सड़क मार्ग से जोड़ा जा सकता है. इस दिशा में काम हो रहा है. बांग्लादेश से शुरूआत हो चुकी है और आने वाले समय में आगे भी कई योजनाएं हैं जिन्हें कार्यरूप दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बंगाल में रेलवे के विकास के लिए केंद्र काफी गंभीर है. यही कारण है कि हमने 2013-14 की तुलना में करीब तीन सौ प्रतिशत ज्यादा 6336 करोड़ रुपये बंगाल में रेलवे के लिए आवंटित किये.
हावड़ा स्टेशन के न्यू कॉम्प्लेक्स में पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे और मेट्रो रेलवे की कई परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास करने के बाद उन्होंने कहा कि 2013-14 के दौरान पिछली सरकार ने मात्र 1604.47 करोड़ रुपये बंगाल के लिए आवंटित किये थे वहीं हमारी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2014-15 में 2907 करोड़ रुपये, 2015-16 के दौरान 3615 करोड़ और 2016-17 के दौरान 3820 करोड़ रुपये आवंटित किये. रेलमंत्री ने कहा कि बंगाल में विकास की काफी संभावनाएं हैं.लेकिन इसके लिए आवश्यक है निवेश. हम बंगाल की जनता को आश्वसत करना चाहते हैं कि हमारी तरफ से बंगाल के विकास के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं होगी.हमारी सरकार बंगाल में भारी निवेश करने के लिए तैयार है.

यात्रियों की संख्या बढ़ी लेकिन आधारभूत ढांचा नहीं बदला
श्री प्रभु ने कहा कि रेलवे की अपनी कई समस्याएं है. हर वर्ष रेल यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है. पिछले वर्ष रेलवे ने 810 करोड़ लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया. यात्रियों की संख्या तो हर वर्ष बढ़ती जा रही है लेकिन दुर्भाग्य से उस अनुपात में रेलवे की आधार-भूत संरचना का विकास नहीं हो पाया. नतीजा यह हुआ है कि हम चाहकर भी ट्रेनों की गति या उनकी संख्या नहीं बढ़ा पा रहे हैं. बंगाल के प्रमुख त्योहार दुर्गापूजा और पास के राज्य का मुख्य त्योहार छठपूजा है.मैं जानता हूं ऐसे समय लोगों को ट्रेनों में आरक्षण नहीं मिल पाता. लोगों को भीड़भाड़ का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा. मैं चाहता हूं कि रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़े जिससे की रेलवे की सूरत बदले.रेलवे का इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ने से ट्रेनों की स्पीड और तेज होगी.
कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने दक्षिण पूर्व रेलवे, पूर्व रेलवे और मेट्रो रेलवे की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी.कार्यक्रम में मुख्य रूप से हावड़ा के सांसद प्रसून बनर्जी, पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरींद्र राव, मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक विश्वेश चौबे, पूर्व रेलवे के अपर महाप्रबंधक सतीश कुमार,दपूरे के महाप्रबंधक अनिर्बान दत्ता,हावड़ा मंडल के मंडल प्रबंधक मन्नू गोयल, सियालदह मंडल के डीआरएम बासुदेव पांडा,मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक पूरे. संजय सिंह गहलोत, आइजी दक्षिण पूर्व रेलवे सुनील कुमार सिन्हा,डीआइजी सह उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त पूरे सुरेश सैनी,डीआइजी सह उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त दपूरे अंजनी कुमार सिन्हा,हावड़ा मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार,मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पूरे रवि महापात्रा,मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दक्षिण पूर्व रेलवे संजय घोष,मेट्रो की पीआरओ इंद्राणी बनर्जी उपस्थित रहीं.
पूर्व रेलवे : उद्घाटन :
बेलडांगा-काशिमबाजार का रेल दोहरीकरण
गदाधरपुर-तारापीठ रोड की तृतीय लाइन
सियालदह एवं आसनसोल मंडलों में 10 स्टेशनों पर पैदल ऊपरी पुल
पानागढ़ा आर्मी कैंप में पीआरएस तथा कर्जना स्टेशन में यूटीएस
बालीगंज स्टेशन में चलायमान सीढ़ी
हावड़ा मंडल में 2.50 केडब्ल्यूपी और ऊर्जा संयंत्र तथा पूर्व रेलवे के 175 स्टेशनों पर एलइडी लाइटिंग व्यवस्था का लोकार्पण
दक्षिण पूर्व: उदघाटन
केशवपुर-महिषादल विद्युतीकरण सहित दोहरी लाइन
सांतरागाछी-आमता उपनगरीय खंड में विस्तारिक प्लेटफॉर्म एवं उन्नत स्टेशनों का लोकार्पण
हावड़ा-खड़गपुर खंड के 12 स्टेशनों पर विस्तार,प्लेटफॉर्म शेल्टर, बिरामडीह स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज, उन्नत गड़जयपुर स्टेशन,दीघा रेलवे स्टेशन पर वातानुकूलित लाउज, आद्रा मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर एटीएम, व पुरुलिया,आद्रा,बाकुड़ा एवं बोकारो स्टील सीटी स्टेशन पर वाटर वेंडिंग मशीन का उद्घाटन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें