जाम के लिए नासूर बन चुकी गांधी सेतु पर दबाव कम होने से पहले की अपेक्षा सेतु पर जाम लगने का सिलसिला थम जायेगा. क्योंकि, दीघा-सोनपुर सड़क पुल से छोटे वाहनों का परिचालन शुरू हो जायेगा.
Advertisement
सुहाना सफर: दीघा-सोनपुर सड़क पुल और आरा-छपरा पुल के चालू होने से दूर होगी परेशानी, जाम से राहत
हाजीपुर/पटना: उत्तर बिहार का लाइफ लाइन कहे जानेवाले महात्मा गांधी सेतु पर शनिवार को भी जाम का सिलसिला कायम रहा. जाम के कारण सैकड़ों वाहन घंटों फंसे रहे. सेतु जाम का असर हाजीपुर-पटना मार्ग पर दिखा. नतीजतन हाजीपुर व मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. जाम में फंसे लोगों के बीच यह […]
हाजीपुर/पटना: उत्तर बिहार का लाइफ लाइन कहे जानेवाले महात्मा गांधी सेतु पर शनिवार को भी जाम का सिलसिला कायम रहा. जाम के कारण सैकड़ों वाहन घंटों फंसे रहे. सेतु जाम का असर हाजीपुर-पटना मार्ग पर दिखा. नतीजतन हाजीपुर व मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. जाम में फंसे लोगों के बीच यह चर्चा रही कि रविवार को गंगा नदी पर दीघा-सोनपुर के बीच निर्मित रेल पुल पर बने सड़क पुल के उद्घाटन होने पर सेतु पर लोगों को जाम से राहत मिलेगी.
जल स्तर बढ़ने पर हटेगा पीपा पुल
इधर गंगा का जल स्तर बढ़ने का सिलसिला जारी है. ऐसी स्थिति में 15 जून से गांधी सेतु के समानांतर गंगा नदी पर गायघाट से तेरसिया के बीच बने पीपा पुल को हटाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. गांधी सेतु से भी छोटे वाहनों के आने-जाने पर रोक रहेगी. जिससे पटना जाने-आने के लिए छोटे-वाहनों के लिए एकमात्र रास्ता सोनपुर-दीघा सड़क पुल ही होगा. समस्तीपुर, वैशाली के पूर्वी क्षेत्र के छोटे वाहन चालकों को हाजीपुर होकर पहलेजा-दीधा सड़क पुल पार करना होगा.
सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को काटने का काम होगा शुरू
पहलेजा-दीघा रेल पुल पर बने सड़क पुल पर छोटे वाहनों का परिचालन शुरू होते ही गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को काटने का काम शुरू हो जायेगा. प्रथम चरण में सेतु के ऊपरी भाग के पश्चिमी लेन में जीर्णोद्धार का काम शुरू किया जायेगा. निर्माण एजेंसी की ओर से हाजीपुर साइड से पाया संख्या एक से 12 के बीच ऊपरी स्ट्रक्चर को काटने का काम शुरू किया जायेगा. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने सेतु पर पाया संख्या एक से बारह के बीच सेतु के पूर्वी लेन में वनवे व्यवस्था करा चुकी है. इन पायों के बीच हाजीपुर की ओर से जानेवाले सभी प्रकार के वाहन बायें लेन से, जबकि पटना से आनेवाले वाहनों को 12 नंबर पाया से डायवर्ट करा कर दायें लेन से निकाला जाता है. इन पायों के बीच सुरक्षा की दृष्टिकोण से घेराबंदी कर दी गयी है.
दूरी होगी कम
दीघा-सोनपुर सड़क पुल और आरा-छपरा पुल के चालू होने से दूरी कम होगी. पटना खासकर पश्चिमी पटना, दानापुर सहित आसपास के लोगों के लिए दीघा-सोनपुर सड़क पुल से छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, सीवान आने-जाने में आसानी होगी. दूरी भी लगभग 30 किमी. कम हो जायेगी. बिहटा, आरा, बक्सर, भभुआ व आसपास के इलाके के लोगों के लिए आरा-छपरा पुल से उत्तर बिहार के सीवान, गोपालगंज सहित यूपी जाने में सुविधा होगी. अभी उत्तर व दक्षिण बिहार आने-जाने में गांधी सेतु का इस्तेमाल हो रहा है.
गांधी सेतु पर छोटे वाहनों का जारी रहेगा परिचालन
पटना. गांधी सेतु पर छोटे वाहनों का परिचालन जारी रहेगा. दीघा-सोनपुर सड़क पुल के चालू होने पर गांधी सेतु पर छोटे वाहनों के परिचालन पर रोक लगने की संभावना व्यक्त की गयी थी. गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर के बदलने के लिए होनेवाले काम को लेकर वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की बात थी. जानकारों के अनुसार दीघा-सोनपुर सड़क पुल के चालू होने पर भी गांधी सेतु पर छोटे वाहन चलेंगे. इसके अलावा अन्य वाहनों का भी परिचालन होगा. गांधी सेतु पर ऊपरी स्ट्रक्चर के बदलाव को लेकर होनेवाले काम के लिए हाजीपुर साइड से पश्चिमी लेन में 12 स्पैन तक वाहनों का परिचालन बंद है. पटना से हाजीपुर की ओर जानेवाले वाहनों को पूर्वी लेन से चलाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement