11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम की स्टैंडिंग कमेटी के गठन को लेकर उलझन

नगर सरकार. विभाग की ओर से एक सप्ताह का समय गया : मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव संपन्न होने के बाद अब पार्षदों ने स्टैंडिंग कमेटी में जगह पाने की कवायद शुरू कर दी है. मेयर पद पर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान के निर्विरोध निर्वाचन से यह साफ हो गया है कि सभी […]

नगर सरकार. विभाग की ओर से एक सप्ताह का समय

गया : मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव संपन्न होने के बाद अब पार्षदों ने स्टैंडिंग कमेटी में जगह पाने की कवायद शुरू कर दी है. मेयर पद पर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान के निर्विरोध निर्वाचन से यह साफ हो गया है कि सभी 53 पार्षदों ने बड़ी उम्मीद के साथ ही इनका चयन किया है. निगम को सुचारु रूप से चलाने के लिए एक सप्ताह के अंदर ही स्टैंडिंग कमेटी का गठन करना होगा. जानकार बताते हैं कि इसमें किन पार्षदों को रखना है, यह मेयर का विशेषाधिकार होता है. सभी पार्षदों को स्टैंडिंग गठन के बल पर संतुष्ट करना कठिन साबित होगा. लगभग पार्षद स्टैंडिंग कमेटी में जगह पाने की चाहत रखे बैठे हैं.
कमेटी में महज सात पार्षदों को ही जगह मिलनी है. कमेटी में मेयर, नगर आयुक्त व डिप्टी मेयर पदेन सदस्य होते हैं. बात के क्रम में कुछ पार्षदों ने कहा कि वार्ड में योजनाओं में हिस्सेदारी के नाम पर मेयर का समर्थन किया है. लेकिन, सबसे अधिक उलझन डिप्टी मेयर चुनाव में विरोधी खेमे को समर्थन देनेवाले दो पार्षदों को लेकर है. ऐसे में शक की सूई कई पार्षदों पर जा रही है. सूत्रों की बात माने, तो इसको लेकर मंथन चल रहा है. साथ ही इस पर भी चर्चा हो रही है कि किन पार्षदों को स्टैंडिंग में रखा जाये, जो पांच वर्ष तक सौहार्दपूर्ण माहौल में शहर के विकास को गति दे सकें.
शहर के लोगों के लिए पांच प्रमुख वादे
मेयर के पांच वादे
1. शहर में पेयजल की समस्या को दूर करना
2. बेहतर सफाई व्यवस्था उपलब्ध कराना
3. वार्डों में जनता दरबार लगा कर समस्याओं का समाधान करना
4. ड्रेनेज सिस्टम में सुधार करना
5. सभी वार्डों में जरूरतमंदों को पक्का मकान देना
डिप्टी मेयर के पांच वादे
1. दिग्घी तालाब का सौंदर्यीकरण कर वोटिंग शुरू कराना
2. श्मशान घाट का नवनिर्माण करना
3. घर-घर तक नल का जल पहुंचाना
4. कच्चे नाली का पक्कीकरण करना
5. रोपवे व चिल्ड्रेन पार्क बनाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें