11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसपी को बचाने का हरसंभव प्रयास किया जाये

विधायक संजीव ने जेल से लिखा पीएम को पत्र झरिया : झरिया विधायक संजीव सिंह ने रांची जेल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक पत्र प्रेषित किया है. उसमें उन्होंने झरिया शहर के अस्तित्व पर बढ़ रहे संकट पर चिंता जतायी है. कहा है कि झरिया में हुए जमींदोज की घटना में पिता, पुत्र […]

विधायक संजीव ने जेल से लिखा पीएम को पत्र

झरिया : झरिया विधायक संजीव सिंह ने रांची जेल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक पत्र प्रेषित किया है. उसमें उन्होंने झरिया शहर के अस्तित्व पर बढ़ रहे संकट पर चिंता जतायी है. कहा है कि झरिया में हुए जमींदोज की घटना में पिता, पुत्र समा गये थे. उस घटना के बाद से बीसीसीएल प्रबंधन झरिया शहर को टापू बनाने में लगा है. आरएसपी कॉलेज व माडा जलागार को साजिश के तहत हटाने में लगा हुआ है. बीसीसीएल व डीजीएमएस की मिलीभगत से झरिया में आग होने की गलत अफवाह फैलायी जा रही है.
झरियावासियों के मन व दिमाग पर मानसिक दबाव बनाया जा रहा है. झरिया आरएसपी कॉलेज व अग्नि प्रभावित क्षेत्र की जांच भारत सरकार की उच्चस्तरीय टीम कराये. वर्तमान परिस्थिति व घटना के लिए उन्होंने सरासर बीसीसीएल प्रबंधन को जिम्मेवार माना है. झरिया की स्थिति को अपेक्षाकृत ज्यादा भयावह प्रस्तुत किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री से कुछ मांगों पर विचार करने का अनुरोध किया : उच्चस्तरीय तकनीशियन और जनप्रतिनिधियों की संयुक्त जांच टीम का गठन किया जाये, जो झरिया की वास्तविक स्थिति को पूरी पारदर्शिता के साथ सामने रखे. उक्त जांच के उपरांत ही सभी विकल्पों पर विचार किया जाये.
लाइफ लाइन जलागार व आरएसपी कॉलेज को हरसंभव बचाने का प्रयास किया जाये. 5-6 वर्ष पूर्व बीसीसीएल व डीजीएमएस द्वारा जलागार व आरएसपी कॉलेज को भूमिगत आग का खतरा बताया गया था. ऐसा प्रचारित किया गया. तत्कालीन विधायक कुंती देवी, विभिन्न छात्र संगठनों व जनता के दबाव के कारण स्थानांतरण रुक गया. साथ ही कॉलेज परिसर के बाहर ट्रेंच कटिंग कर नाइट्रोजन फोमिंग तकनीक द्वारा फैल रही आग को रोकने का उपाय हुआ.
लेकिन, करोड़ों रुपया का बाकायादा टेंडर हुआ. किसी कारण ट्रेंच कटिंग रोक दी गयी. आरएसपी परिसर के अंदर भूमिगत आग जानने के लिए की जाने वाली बोरिंग से कभी गैस का रिसाव नहीं हुआ. बल्कि कीचड़ निकला, जो इस बात का प्रमाण है कि आरएसपी कॉलेज के नीचे कतई आग नहीं है. झरिया फुलारीबाग में फैली भूमिगत आग मात्र लगभग 100 फीट की परिधि में ही है. उसे दस बोर होल कर बालू व पानी की भराई की जाये. ताकि आग आगे नहीं फैल पाये.
भाजपा ने पत्र भेजने पर हर्ष जताया :भाजपा के अरिंदम बनर्जी, शैलेश सिंह, विनोद गुप्ता, थानेश्वर गुप्ता, श्याम सुंदर अग्रवाल, राज माली, मोती लाल विश्वकर्मा, परमेश्वर स्वर्णकार, राहुल पांडेय, अशोक वर्णवाल, विश्वनाथ साव, श्रवण राम, विनोद साव, अजय साव, गौतम सेन, जीतेंद्र राम, मनोज चंद्रवंशी आदि ने झरिया विधायक को साधुवाद दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें