14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये डीलर से नहीं लेंगे राशन

भरनिया पंचायत . राशन डीलर बदलने से भड़के तीन गांवों के लोग, कहा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा मांग पत्र चक्रधरपुर : प्रखंड आपूर्ति विभाग द्वारा भरनिया पंचायत के डुकरी, दुड़ियाम एवं किमिरदा के राशन कार्डधारियों का नाम डुकरी गांव के डीलर ट्रेसम महिला समिति से जोड़ दिया गया है. इससे कार्डधारियों […]

भरनिया पंचायत . राशन डीलर बदलने से भड़के तीन गांवों के लोग, कहा

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा मांग पत्र
चक्रधरपुर : प्रखंड आपूर्ति विभाग द्वारा भरनिया पंचायत के डुकरी, दुड़ियाम एवं किमिरदा के राशन कार्डधारियों का नाम डुकरी गांव के डीलर ट्रेसम महिला समिति से जोड़ दिया गया है. इससे कार्डधारियों में नाराजगी है. शनिवार को विरोध करते हुए कांग्रेस युवा नेता सह पूर्व मुखिया विजय सिंह सामड के नेतृत्व में दर्जनों कार्डधारी प्रखंड कार्यालय पहुंचे. इस दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र सौंपा गया. पत्र में कार्डधारियों ने मांग करते हुए कहा है
कि जब तक डुकरी गांव के लिए नये डीलर का चयन नहीं हो जाता. तब तक उन्हें डीलर घनश्याम सरदार के यहां से ही राशन दिया जाये. वे विवाद में घिरे डुकरी के ट्रेसम महिला समिति से राशन नहीं लेना चाहते हैं. ऐसा नहीं होता है, तो कार्डधारी ट्रेसम महिला समिति से राशन नहीं उठायेंगे. मौके पर शांति सोय, लिदन सोय, मालती सोय, गुरा सामाड, चांदमुनी सोय, हिंदु सरदार, सुकुर मनी सरदार, सुइनो बोदरा, बसंती सरदार, चिलगी कुई सामाड, सोनामुनी सामाड, लक्ष्मी सामाड, गुरूदेव तांती, सूर्यमुनी पुरती, पालो कुई सोय, रंदा सामाड, शांति सामाड, लुदुरी सामाड, रदाय सामाड, शांति महतो, रिना महतो, ज्योति महतो, सुकुरमनी सामाड, सुमित्रा कुई, लीलमनी बोदरा, राज जीवन बोदरा, गुमी पुरती, बुधनी बोदरा, टुरी कुई सामड समेत करीब 260 कार्डधारी शामिल थे.
क्या है मामला : टोकलो थाना क्षेत्र के डुकरी गांव स्थित ट्रेसम महिला समिति द्वारा राशन दुकान संचालित किया जा रहा था. समिति के अध्यक्ष सविता देवी, सचिव उमारानी महतो, कोषाध्यक्ष कबिता महतो व अन्य 17 सदस्यों द्वारा दुकान चलाया जा रहा था. जब समिति के सदस्यों द्वारा दुकान का हिसाब मांगा गया, तो अध्यक्ष सविता देवी व उनके पति धनेश्वर तांती ने सदस्यों को धमकी देते हुए समिति से हटा दिया गया. अब दुकान का संचालन केवल सविता देवी करती हैं. लोग राशन लाने जाने पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. समय पर राशन नहीं दिया जाता है.
डुकरी में नयी राशन दुकान खुले : समाड
कांग्रेसी नेता सह पूर्व मुखिया विजय सिंह समाड ने कहा कि ट्रेसम महिला समिति द्वारा संचालित राशन दुकानदार द्वारा लाभुकों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. इसके चलते कार्डधारी को वहां से राशन लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए वहां से राशन नहीं लेना चाहते हैं. इसके मद्देनजर डुकरी में एक नयी राशन दुकान खोली जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें