22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेत में गिरे हाइटेंशन तार की चपेट में आकर मजदूर की मौत

चाईबासा. मुआवजे को लेकर दो घंटे सड़क जाम मृतक के आश्रित को बिजली विभाग देगा सवा लाख का मुआवजा एसडीओ ने 20 हजार रुपये का पारिवारिक लाभ देने का दिया आश्वासन, हटा जाम चाईबासा : मुफ्फसिल थाना अंतर्गत शंकोसाई गांव के पास बिजली तार की चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गयी. घटना […]

चाईबासा. मुआवजे को लेकर दो घंटे सड़क जाम

मृतक के आश्रित को बिजली विभाग देगा सवा लाख का मुआवजा
एसडीओ ने 20 हजार रुपये का पारिवारिक लाभ देने का दिया आश्वासन, हटा जाम
चाईबासा : मुफ्फसिल थाना अंतर्गत शंकोसाई गांव के पास बिजली तार की चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गयी. घटना शनिवार की सुबह आठ बजे की है. मृतक अमर सुंडी (45) शंकोसाई गांव का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार हाइटेंशन बिजली तार रात में टूट कर खेत में गिर गया था. सुबह अमर सुंडी खेत में मजदूरी करने के लिए जा रहा था. उसी समय वह बिजली तार की चपेट में आ गया. जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत मौत हो गयी. बिजली विभाग को घटना की जानकारी दी गयी. इसके बाद विभाग ने लाइन काटा.
आक्रोशित ग्रामीणों ने दो घंटे तक की सड़क जाम : घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर चाईबासा-चक्रधरपुर एनएच-75 को जाम कर दिया. सड़क पर पत्थर व लकड़ी रखकर बैठ गये. ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक सड़क को जाम रखा. जाम की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे.
मुआवजे के आश्वासन पर हटा जाम : बिजली विभाग पदाधिकारी और सदर अनुमंडल पदाधिकारी के घटनास्थल पर पहुंचने तथा मुआवजे का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने सुबह 10 बजे जाम हटाया. जाम के कारण सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम करने वाले ग्रामीण दो पहिया वाहनों को भी पार नहीं होने दे रहे थे.
तत्काल पांच हजार रुपये मिली सहायता राशि : विद्युत विभाग की ओर से तत्काल पांच हजार रुपये की सहायता राशि मृतक के परिवार को दी गयी. साथ ही कागजी प्रक्रिया पूरी होने पर मृतक के आश्रित को सवा लाख रुपये मुअावजा देने का आश्वासन दिया गया. जबकि सदर अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से 20 हजार रुपये का पारिवारिक लाभ देने आश्वासन दिया गया है. उधर, जाम हटने के बाद पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराया. पुलिस इस संबंध में एक मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें