7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरातियों से भरी बस पलटी, दो दर्जन जख्मी

हादसा . बड़हरा थाना क्षेत्र के गुंडी-पैगा गांव के बीच हुई घटना सहार के खड़ाव से बड़हरा के पैगा गांव में गयी थी बरात आरा/बड़हरा : शादी समारोह से लौट रही बरातियों से भरी एक बस सड़क पर पलट गयी. इससे उसमें सवार दो दर्जन से अधिक बराती जख्मी हो गये. घटना के बाद वहां […]

हादसा . बड़हरा थाना क्षेत्र के गुंडी-पैगा गांव के बीच हुई घटना

सहार के खड़ाव से बड़हरा के पैगा गांव में गयी थी बरात
आरा/बड़हरा : शादी समारोह से लौट रही बरातियों से भरी एक बस सड़क पर पलट गयी. इससे उसमें सवार दो दर्जन से अधिक बराती जख्मी हो गये. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. बस पलटने के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे और चीखने चिल्लाने लगे.
स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी थी. जानकारी के अनुसार बरात बड़हरा के पैगा गांव से लौट रही थी, तभी गुंडी गांव के समीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी. बरात सहार थाना क्षेत्र के बड़की खड़ाव गांव से गयी थी. खड़ाव निवासी सहेंद्र यादव के बेटे संतोष यादव की शादी थी.
शादी संपन्न होने के बाद शनिवार की सुबह बरात लौट रही थी. इसी क्रम में यह हादसा हुआ. घायलों में बड़की खड़ाव गांव निवासी लड्डू चौधरी, संसार मियां, देव कुमार साव, गोविंद राम, चिंटू कुमार, कैलाश देव, शिव कुमार चौधरी, चौरी थाना क्षेत्र के छतरपुरा गांव निवासी मुख्तार साह, मनोज कुमार, सलामत साव, सिद्धू कुमार, कयामत साह, बुद्धू मियां, अनवर साव, राजू कुमार, मो सुहैल शामिल हैं.
जबकि कुछ मामूली रूप से जख्मी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बड़हरा में ही कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पैगा और खड़ाव गांव से काफी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंच गये. काफी देर तक अस्पताल में भीड़ लगी रही.
घायलों की संख्या अधिक होने पर लगाये गये पांच डॉक्टर : बस पलटने की घटना के बाद घायल अस्पताल में पहुंचे, तो वहां भी अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घायलों के साथ काफी संख्या में उनके परिजन भी पहुंच गये थे, जिसके बाद कुछ हो-हल्ला भी हुआ. घटना की सूचना मिलते ही सिविल सर्जन डॉ रासबिहारी सिंह ने तत्काल पांच डॉक्टरों को बुलाया और घायलों का इलाज कराया गया. अधिक डॉक्टरों को लगाये जाने के बाद सभी घायलों इलाज हुआ और तब जाकर स्थिति सामान्य हुई.
क्षमता से अधिक बस में सवार थे बराती
भोजपुर जिले की सड़कों पर सरपट दौड़ रही गाड़ियां नियम कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही हैं. क्षमता से अधिक सवारियों को ढोना इनकी नियति बन गयी है. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह हुआ हादसा भी इसी कड़ी की देन बतायी जा रही है. सड़कों पर सरपट दौड़ रही इन गाड़ियों को प्रशासन प्रतिदिन देखता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें