कुरसेला(कटिहार): थाना क्षेत्र के गंगा पार गोबराही दियारा कतानी माई स्थान के पास बासा के मचान पर शुक्रवार को दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना अहले सुबह तीन बजे के आसपास की है. गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर शवों को पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतक की पत्नी के बयान पर कुरसेला थाने में मामला दर्ज किया गया है. भागलपुर के एकचारी थाना क्षेत्र स्थित टपूआ गांव निवासी मिट्ठू मंडल उर्फ मिथिलेश मंडल (38) पिता रज्जू मंडल व कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र स्थित कांतनगर गांव निवासी पप्पू महतो (23) पिता किशोर महतो की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने मिथिलेश उर्फ मिट्ठू को मुंह में तीन व पप्पू को कनपटी, सीना व जांघ में तीन गोलियां मारी थी. एक शव मचान पर तथा दूसरा उसके नीचे पड़ा था. रात दस बजे दोनों किसी के बुलाने पर घर से बासा की ओर निकले थे.
तीन साल से गांबराही दियारा में रह रहा था मिट्ठू
मिट्ठू अापराधिक छवि का था. टपुवा दियारा स्थित गांव छोड़ कर मिट्ठू लगभग तीन वर्षों से गोबराही दियारा में घर बना कर परिवार के साथ रह रहा था. गोबराही दियारा में उसकी जमीन व जलकर है. इसी विवाद में उसकी हत्या किये जाने की बात कही जा रही है. उसके चार भाइयों में तीन की हत्या पूर्व में ही हो चुकी है. वहीं बरारी कांतनगर के पप्पू महतो की गोबराही दियारा में मोहन महतो के यहां ससुराल है. शादी के बाद पप्पू ससुराल में रहता था. पप्पू की मिट्ठू से निकटता थी. उस रात भी वह मिट्ठू के साथ दस बजे घर से निकल कर बासा पर आकर सोया था.
एकचारी थाने में भी मिट्ठू के खिलाफ दर्ज हैं मामले
मिट्ठू की पत्नी रेशम देवी के बयान पर कुरसेला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसडीपीओ लाल बाबू यादव ने थाने पहुंच कर रेशम से पूछताछ की. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि भागलपुर जिले के एकचारी थाने में मिथिलेश के विरुद्व अपराधिक मामले दर्ज हैं. जमीन, जलकर पर आधिपत्य व वर्चस्व को लेकर हत्या की गयी है. उधर, हत्या के बाद से दियारा के लोग गैंगवार होने की आशंका से दहशत में हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस यदि कैंप नहीं करेगी, तो कई निर्दोष लोगों की भी जान जा सकती है.