बनी नगर सरकार : महागंठबंधन की उम्मीदवार वैजयंती ने पूजा मंडल को 12 मतों से हराया
Advertisement
दरभंगा निगम की मेयर बनीं वैजयंती
बनी नगर सरकार : महागंठबंधन की उम्मीदवार वैजयंती ने पूजा मंडल को 12 मतों से हराया दरभंगा : दरभंगा नगर निगम के मेयर पद पर वैजयंती देवी खेड़िया व उपमेयर के पद पर बदरूज्जमा खां उर्फ बॉबी खां ने जीत दर्ज की है. महागंठबंधन की उम्मीदवार वैजयंती देवी ने राजग प्रतिद्वंद्वी पूजा मंडल को 12 […]
दरभंगा : दरभंगा नगर निगम के मेयर पद पर वैजयंती देवी खेड़िया व उपमेयर के पद पर बदरूज्जमा खां उर्फ बॉबी खां ने जीत दर्ज की है. महागंठबंधन की उम्मीदवार वैजयंती देवी ने राजग प्रतिद्वंद्वी पूजा मंडल को 12 मतों से शिकस्त दी. वैजयंती देवी को 30 तथा पूजा मंडल को 18 मत मिले. उपमेयर बदरूज्जमा खां ने आठ मत से जीत हासिल की. श्री खां को 28 जबकि राजग प्रत्याशी मधुबाला सिन्हा को 20 मत मिले. समाहरणालय के सभागार में चुनाव से पूर्व नव निर्वाचित पार्षदों को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने शपथ दिलायी. इसके बाद मेयर पद के उम्मीदवारों ने नामांकन किया.
मेयर पद की मतगणना के बाद डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन किया गया. विजेताओं को डीएम डॉ सिंह ने प्रमाण पत्र सौंपा. मेयर तथा उपमेयर को डीएम डॉ सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. जीत के बाद मेयर वैजयंती देवी खेड़िया के पक्ष में विजय जुलूस निकाला गया.
लहेरियासराय से ढोल-नगाड़ों के साथ समर्थक नाचते-गाते पटाखा छोड़ते तथा एक-दूसरे को गुलाल लगाते दरभंगा स्थित उनके आवास की ओर चले. इस दौरान महागंठबंधन के प्रदेश स्तरीय नेता से लेकर जिला स्तरीय नेता के पक्ष में नारेबाजी समर्थक करते रहे. बता दें कि दस वर्ष के बनवास के बाद राजद ने फिर से मेयर के पद पर कब्जा जमा लिया है. वहीं डिप्टी मेयर लगातार तीसरी बार अपनी कुरसी बचाने में कामयाब रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement